AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 28 July 2019

‘आपकी सरकार आपके द्वार‘ के तहत पहला शिविर पुनासा में 1 अगस्त को

‘आपकी सरकार आपके द्वार‘ के तहत पहला शिविर पुनासा में 1 अगस्त को 

खण्डवा 28 जुलाई, 2019 - ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होने तथा समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आगामी 1 अगस्त से जनसमस्या निवारण शिविरों के आयोजन की शुरूआत हो रही है। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर माह में दो भ्रमण कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जायेंगे। शिविर के लिये विकासखण्ड मुख्यालय या विकासखण्ड के ऐसे गाँव का चयन किया जायेगा, जहाँ साप्ताहिक बाजार या हाट भरता हो। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आगामी 1 अगस्त को पुनासा तहसील मुख्यालय पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। इसी तरह का कार्यक्रम 16 अगस्त को पंधाना विकासखण्ड के ग्राम आरूद में, 6 सितम्बर को हरसूद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भराड़ी में, 18 सितम्बर को खालवा तहसील मुख्यालय पर, 4 अक्टूबर को बलड़ी तहसील मुख्यालय पर, 18 अक्टूबर को छैगांवमाखन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत देशगांव तथा 30 अक्टूबर को खण्डवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कालमुखी में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार के प्रथम भाग में चयनित विकासखण्ड के एक गाँव का चयन कर आम जनता से सीधे संबंध वाले विभागों के सभी जिला अधिकारी एक ही वाहन में ग्राम तक पहुँचकर शासकीय योजनाओं का जायजा लेंगे। भ्रमण में गाँव के स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत के दफ्तर का निरीक्षण किया जायेगा। भ्रमण कार्यक्रम सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर लगेंगे। शिविर में कलेक्टर के अलावा राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, किसान-कल्याण और कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, जल-संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहकारिता और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभागों के जिला स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे। शिविर में आने वाले आवेदक समस्याओं का तत्काल निराकरण प्राप्त करेंगे। जिन आवेदनों का तुरंत निराकरण संभव नहीं होगा, उसके संबंध में आवेदक को सूचित किया जायेगा। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जायेगा। शिविर आयोजन के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपायों से भी ग्रामीणों तक सूचना पहुँचाने की व्यवस्था भी की जायेगी।

No comments:

Post a Comment