AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 28 July 2019

दूध एवं खाद्य पदार्थो से संबंधित प्रतिष्ठानों की जांच के लिए दल गठित

दूध एवं खाद्य पदार्थो से संबंधित प्रतिष्ठानों की जांच के लिए दल गठित

खण्डवा 28 जुलाई, 2019 - दूध एवं अन्य दुग्ध उत्पाद तथा खाद्य तेल में हो रही मिलावट की रोकथाम के लिए अनुविभाग खण्डवा के शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुग्ध डेयरी, दूध विक्रेताओं , मिष्ठान भण्डारों तथा अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच करने के लिए अधिकारियों के तीन दल गठित किए गए है। संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि अधिकारियों के ये दल खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों के तहत खाद्य सामग्री व दूध उत्पाद विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का समय समय पर निरीक्षण कर सेम्पलिंग की कार्यवाही करेंगे। 
जारी आदेश अनुसार डेयरी व अन्य खाद्य पदार्थो की बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों की जांच के लिए जो तीन निरीक्षण दल बनाए गए है उनमें पहले दल में नायब तहसीलदार श्री कुनाल अवास्या, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री के.एल. सोलंकी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री चंन्द्रशेखर बरोट, पशु चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल कश्यप तथा पटवारी राजेश मण्डलोई व अर्जुन दार्वे व संबंधित थाने के उपनिरीक्षक व दो आरक्षक शामिल रहेंगे। इसी तरह दूसरे दल में नायब तहसीलदार श्री रामलाल पगारे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राधेश्याम गोले, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील नागराज, पशु चिकित्सा अधिकारी श्री नरेन्द्र कनारे तथा पटवारी श्री निखिल प्रताप सिंह व अमित गंगराड़े व संबंधित थाने के उपनिरीक्षक व दो आरक्षक शामिल रहेंगे। तीसरे दल में नायब तहसीलदार श्री विजय सेनानी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष मिश्रा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रोहित देवल, पशु चिकित्सा अधिकारी श्री अक्षय निगम तथा पटवारी दीपक पटेल व राकेश सावनेर व संबंधित थाने के उपनिरीक्षक व दो आरक्षक शामिल रहेंगे। इन दलों को निर्देश दिए गए है कि खण्डवा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में डेयरी व अन्य प्रतिष्ठानों से सेम्पल लेकर उन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजें तथा नमूना जांच रिपोर्ट प्राप्त कर अपराधियों के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश करेंगे। 

No comments:

Post a Comment