AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 July 2019

नेतृत्व क्षमता व समाज कार्य में स्नातक कोर्स के लिए 9 अगस्त तक करें आवेदन

नेतृत्व क्षमता व समाज कार्य में स्नातक कोर्स के लिए 9 अगस्त तक करें आवेदन 

खण्डवा 22 जुलाई, 2019 - मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित ‘‘नेतृत्व क्षमता व समाज कार्य‘‘ संबंधी स्नातक पाठ्यक्रम के नवीन सत्र वर्ष 2019-20 के लिए नवीन अभ्यार्थियों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि समाज कार्य स्नातक पाठ्यक्रम के लिए कुल 40 अभ्यार्थियों को शामिल किया जायेगा, जिसमें पर्यवेक्षक व आशा कार्यकर्ता के 5-5 सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 10 सदस्य, शौर्यादल के 10 महिला एवं 10 पुरूष शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंनगवाड़ी कार्यकर्ता के आवेदन उपलब्ध न होने की स्थिति में शौर्यादल के सदस्यों को शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समाज कार्य स्नातक पाठ्यक्रम विभाग द्वारा निःशुल्क कराया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, जनपद परिसर सिविल लाइन में 9 अगस्त तक जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि समाज कार्य स्नातक पाठ्यक्रम की कक्षाएं खण्डवा में संचालित होगी, जिसमें अभ्यार्थियों को नियमित रूप से शामिल होना अनिवार्य है। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में चयन समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment