AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 28 July 2019

कृमि मुक्ति दिवस 8 अगस्त को, बच्चांे को खिलाई जायेगी एल्बेण्डाजॉल की गोली

कृमि मुक्ति दिवस 8 अगस्त को, बच्चांे को खिलाई जायेगी एल्बेण्डाजॉल की गोली

खण्डवा 28 जुलाई, 2019 - जिले में आगामी 8 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस.चौहान ने बताया कि 1 से 19 वर्ष के बच्चें जो शासकीय, प्रायवेट, अर्ध्दषासकीय स्कूलों, मदरसों तथा आंगनवाडी केन्द्रों में एल्बेण्डाजॉल गोली खिलाई जायेगी। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 
कैसे उत्पन्न होती है कृमि, और बच्चों को क्यों खिलायें एल्बेंडेंजॉल की गोली
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली और 2 से 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली खिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि कृमि से बच्चों का शारीरिक, मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है। कृमि कई कारणों से बच्चों के पेट में पहुंच सकती है जैसे नंगे पैर खेलने, बिना हाथ धोये खाना खाने, खुले में शौच करने, साफ सफाई ना रखने से होते है। कृमि होने से खून की कमी कुपोषण, भूख न लगना, थकान और बेचैनी, पेट में दर्द , उल्टी और दस्त आना, मल से खून आना, आदि हानिकारक प्रभाव हो सकते है। बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने से कई तरह के लाभ होते है जैसे खून कमी में सुधार आना, बेहतर पोषण स्तर, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ना, स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपस्थिति बढ़ना तथा सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद करती है।

No comments:

Post a Comment