AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 20 July 2019

मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति योजना के चयनित विद्यार्थी ध्यान दें

मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति योजना के चयनित विद्यार्थी ध्यान दें

खण्डवा 20 जुलाई, 2019 - राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को कक्षा 11वी से 12वी तक सरकार के प्रावधान अनुसार पात्रता होती है। संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक कक्षा के लिए वर्षवार प्रस्ताव राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित किये जाते है। जिले से प्राप्त प्रस्ताव आवश्यक परीक्षण कर राज्य शासन द्वारा भारत शासन को प्रेषित किये जाते है। इसके आधार पर भारत शासन द्वारा वर्षवार कक्षावार छात्रवृत्ति संबंधित छात्र के खाते में सीधे जारी की गई है। सत्र 2013 से एनएसपी पोर्टल के द्वारा सीधे पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से संस्था के छात्र स्वयं, प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा एनपीएस पोर्टल पर सीधे पंजीयन किया जा सकता है। राज्य शिक्षा केन्द्र के अपर संचालक श्री ओ.एल. मण्डलोई ने बताया कि यदि कोई छात्र पात्रता होने के पश्चात भी छात्रवृत्ति योजना से वंचित है, तो वह अपना प्रस्ताव संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को भेजना सुनिश्चित करें। 

No comments:

Post a Comment