AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 July 2019

ई-ऑफिस कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण वीडियो कान्फ्रेंस से 29 से 31 जुलाई तक

ई-ऑफिस कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण वीडियो कान्फ्रेंस से 29 से 31 जुलाई तक

खण्डवा 22 जुलाई, 2019 - राज्य सरकार ने सभी विभागाध्यक्ष एवं जिला कार्यालयों में त्वरित कार्यवाही के लिये ई-ऑफिस कार्य-प्रणाली लागू करने के निर्देश दिये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस कार्य-प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये निर्देश जारी किए है।
जारी निर्देशों में सभी विभागाध्यक्षों और कलेक्टर्स से कहा गया है कि सबसे पहले मास्टर्स ट्रेनर्स का चयन करें। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की ई-मेल आईडी बनवाएँ। मास्टर डेटा और फाईल हेड्स डेटा भी तय किए गए प्रारूप में उपलब्ध करवाएँ। ई-आफिस प्रशिक्षण भी आयोजित करें। जिलों के सूचना विज्ञान अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी कार्यालयों में जरूरी अधोसरंचना और डिजिटल हस्ताक्षर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। नस्तियों के डिजिटाइजेशन निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में मास्टर्स ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करने के लिए वीडियो कान्फ्रेंस 29, 30 व 31 जुलाई को अपरान्ह 4 से 6 बजे के बीच आयोजित होगी।

No comments:

Post a Comment