AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 31 October 2019

आयुष्मान योजना से राजेन्द्र को मिला जीवन दान

खुशियों की दास्तां 

आयुष्मान योजना से राजेन्द्र को मिला जीवन दान

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2019 - खण्डवा जिले के ग्राम पंधाना निवासी 55 वर्षीय राजेन्द्र मन्नूलाल गंगराडे मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। एक दिन अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ। डॉक्टर के पास जाकर जांच कराई तो डॉक्टर ने उन्हें हृदय रोग की समस्या बताई और कहा कि बायपास सर्जरी जल्दी ही करवाना पड़ेगी, जिसमें कम से कम 1,10,000 रूपये का खर्च आयेगा। राजेन्द्र पर तो मानो बिजली गिर पड़ी। इतने रूपयो की व्यवस्था वह कहांॅ से करेंगे, यह सोचकर उनकी रातों की नींद उड़ गई। 
          परिवारजन ने सरकारी अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी, तो वहां पूछताछ करने पर उन्हें अस्पताल के स्टॉफ ने आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाने की सलाह दी जिससे उनका ईलाज निःषुल्क हो सके। जानकारी प्राप्त होने पर राजेन्द्र के परिजनों ने जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत कक्ष में सम्पर्क किया। आयुष्मान मित्र ने समग्र आई.डी. एवं आधार कार्ड आदि दस्तावेजों के आधार पर राजेन्द्र मून्नालाल का आयुष्मान भारत म.प्र. निरामयम् का गोल्डन कार्ड बनाकर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा जांच एवं परीक्षण के उपरांत उन्हें इंदौर के अरविंदो हॉंस्पिटल भेजा गया। हॉस्पिटल में राजेन्द्र को भर्ती कर आयुष्मान योजना के तहत् उनकी निःशुल्क बायपास सर्जरी की गई है। अब ऑपरेशन के बाद राजेन्द्र गंगराड़े पूर्णतः स्वस्थ्य हैं। वे कहते है कि सरकार की आयुष्मान भारत योजना उनके जैसे गरीब मरीजों के लिए वरदान की तरह है। 

जिला अस्पताल में मांधाता विधायक श्री पटेल ने किया रक्तदान

जिला अस्पताल में मांधाता विधायक श्री पटेल ने किया रक्तदान 

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2019 - गुरूवार को स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस और स्व. सरदार वल्लभाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल खंडवा में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल द्वारा मरीजों को फल वितरित किये गये। इस अवसर विधायक श्री नारायण पटेल व शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदल सिंह पवार द्वारा रक्तदान भी किया गया।     

किसानों को कृषि भूमि के मान से मिलेगा उर्वरक

किसानों को कृषि भूमि के मान से मिलेगा उर्वरक

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2019 - उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने आदेश जारी किए है कि जिले में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति किए जाने हेतु समितियों के कालातीत कृषक सदस्यों द्वारा राष्ट्रीयकृत एवं व्यावसायिक बैंको से केसीसी ऋण लेने वाले कृषकों को उर्वरक उनके धारित रकबे के मान से प्रति हेक्टेयर अनुशंसित नगद उर्वरक प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करेंगे। जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि उर्वरक देते समय कृषक की ऋण पुस्तिका में उसे दिये गए उर्वरक का इन्द्राज भी किया जाये। 
         उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि कृषकों को प्रति हेक्टेयर के मान से बेसल डोज एवं टॉप ड्रेसिंग के लिए उर्वरक की मात्रा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बोनी के समय प्रति हेक्टेयर खेत के लिए गेहूं के लिए 2 बेग यूरिया, 7 बेग सुपर फास्फेट व 2 बेग पोटाश उर्वरक दी जायेगी। बोनी के 20 दिन बाद किसान को 2 बेग यूरिया पुनः दी जायेगी। इसी तरह चने की फसल के लिए बोनी के समय प्रति हेक्टेयर खेत के लिए 2 बेग डीएपी, 2 बेग सुपर फास्फेट व 2 बेग पोटाश उर्वरक दी जायेगी। मक्का की फसल के लिए बोनी के समय प्रति हेक्टेयर खेत के लिए 2 बेग यूरिया, 7 बेग सुपर फास्फेट व 2 बेग पोटाश उर्वरक दी जायेगी। बोनी के 20 दिन बाद किसान को 2 बेग यूरिया पुनः दी जायेगी। 

केन्द्रीय सामाजिक न्याय विभाग मंत्री श्री गेहलोत आज खण्डवा आयेंगे

केन्द्रीय सामाजिक न्याय विभाग मंत्री श्री गेहलोत आज खण्डवा आयेंगे

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2019 - सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली श्री थावरचंद गेहलोत 1 नवम्बर को खण्डवा आकर यहां से आशापुर जायेंगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि विश्राम खण्डवा में करेंगे और अगले दिन 2 नवम्बर को खण्डवा से नागदा के लिए रवाना होंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री गेहलोत 1 नवम्बर को सायं 4ः45 बजे इंदौर से रवाना होकर सायं 7ः45 बजे जिले के ग्राम आशापुर आयेंगे। इसके बाद स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि 9 बजे आशापुर से खण्डवा के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री गेहलोत रात्रि 9ः20 बजे खण्डवा आकर रात्रि विश्राम करेंगे तथा अगले दिन 2 नवम्बर को प्रातः 8 बजे नागदा के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुर्गीपालन कर चक्रेश हुआ आत्मनिर्भर

खुशियों की दास्तां 

मुर्गीपालन कर चक्रेश हुआ आत्मनिर्भर

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2019 - खण्डवा निवासी चक्रेश चौधरी की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नही थी। अतः स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने स्वयं का छोटा मोटा व्यवसाय प्रारंभ करने का मन बना लिया। घर में उपलब्ध थोड़ी बहुत पूंजी से चक्रेश ने मुर्गीपालन का कार्य घर में ही शुरू किया। उसे इस कार्य में अच्छा लगने लगा तो उसने व्यवसाय बढ़ाने की सोची, लेकिन पूंजी के अभाव में व्यवसाय बढ़ाना आसान काम नही था। दोस्तों से चक्रेश ने जानकारी ली तो पता लगा कि अन्त्यवसायी सहकारी समिति की स्वरोजगार योजना से उसे मदद मिल सकती है। 
       चक्रेश ने अन्त्यवसायी कार्यालय जाकर पूछताछ की और आवेदन कर दिया। कुछ ही दिनों में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उसका प्रकरण स्वीकृत हो गया और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से 7 लाख रूपये की आर्थिक मदद उसे व्यवसाय बढ़ाने के लिए मिल गई, जिसमें 2 लाख रूपये का अनुदान भी शामिल है। चक्रेश ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से मिली मदद से अब बड़े पैमाने पर मुर्गीपालन व्यवसाय प्रारंभ कर दिया है, जिससे अब घर में खुशहाली आने लगी है। चक्रेश बताता है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उसके लिए वरदान सिद्ध हुई है।

आज मनाया जायेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

आज मनाया जायेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2019 - मध्यप्रदेष का स्थापना दिवस प्रदेष में 1 नवम्बर को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। इस दौरान खण्डवा में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा ध्वजारोहण कर, मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम में श्रीमती सुन्द्रियाल द्वारा प्रातः 10ः50 बजे स्वच्छता जागरूकता अभियान संबंधी शपथ दिलाई जायेगी एवं तत्पश्चात स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। कार्यक्रम का समापन प्रातः 11ः30 बजे मध्यप्रदेश गान के साथ होगा।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ कार्यक्रम सम्पन्न

राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ कार्यक्रम सम्पन्न
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने नागरिकों को दिलाई शपथ 




खण्डवा 31 अक्टूबर 2019 - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय संकल्प दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल व खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, नर्सिंग छात्राओं सहित नागरिकों ने भाग लेकर एकता का संदेष दिया। यह दौड़ नगर निगम चौक से घण्टाघर होते हुए केवलराम चौक, बस स्टेण्ड, फूल गली होते हुए नगर निगम चौक पर सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, कांग्रेस नेता श्री कुंदन मालवीय, कांग्रेस अध्यक्ष श्री इंदल सिंह पंवार, जिला षिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे। 
नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकों को राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करना चाहिए। इस दौरान विधायक मांधाता श्री पटेल ने कहा कि देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश के प्रति आजादी में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता कुदन मालवीय ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें स्व. इंदिरा गांधी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

कलेक्ट्रेट में अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई शपथ

कलेक्ट्रेट में अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई शपथ

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2019 - राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के लिए मिल जुलकर कार्य करने की शपथ दिलाई। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय, हरसूद एसडीएम श्री परीक्षित झाडे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 

जनमित्र शिविरों के आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करायें

जनमित्र शिविरों के आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करायें 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2019 - ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में नागरिकों को शासकीय सेवाएं उपलब्ध कराने तथा जनसमस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से ‘‘जनमित्र शिविर‘‘ आयोजित किए जाना है। इन शिविरों के लिए सभी एसडीएम आवश्यक तैयारी करें तथा जनमित्र शिविरों के आयोजन के कलेण्डर जारी करें एवं शिविर की तिथियों का आसपास के ग्रामों में प्रचार प्रसार भी करें, ताकि ग्रामीणजन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं व परेशानियों का निराकरण करा सके। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, सहित सभी एसडीएम सहित जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि ये जनमित्र शिविर प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित किए जायें तथा इन शिविरों में राजस्व, उर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सामाजिक न्याय, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जैसे प्रमुख विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि जनमित्र शिविरों में अधिकारियों द्वारा प्राप्त अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण शिविर में ही सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी आवेदनों को कम्प्यूटर पर दर्ज किया जाये तथा आवेदकों को उसकी लिखित पावती दी जाये, जिसमें आवेदन निराकरण की समय सीमा का उल्लेख भी रहे। 
          बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम को गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों पर रोशनी करने के लिए भी कहा। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि मध्यप्रदेष स्थापना दिवस पर विकासखण्ड एवं नगरीय निकाय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए तथा कहा कि शिकायतों के निराकरण के बाद आवेदक से फोन पर चर्चा कर सुनिश्चित करे कि आवेदक शिकायत के निराकरण से संतुष्ट है कि नही। प्रयास करे कि प्रत्येक शिकायत का संतुष्टिपूर्ण तरीके से निराकरण हो। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देश दिए कि विद्युत के खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय सीमा में सुधरवाकर संबंधित स्थान पर शिफ्ट किया जाये। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि खण्डवा से कालमुखी मार्ग की मरम्मत तत्काल प्रारंभ की जाये। 

दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......