AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 21 October 2019

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सरस्वती षिषु मंदिर स्कूल मंे कार्यषाला सम्पन्न

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सरस्वती षिषु मंदिर स्कूल मंे कार्यषाला सम्पन्न


खण्डवा 21 अक्टूबर, 2019 - राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर पर प्रायवेट स्कूलों एवं सरकारी स्कूलांे में कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सरस्वती षिषु मंदिर, आनन्द नगर खंडवा में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला नोडल अधिकारी, डॉ. जी.एस.छाबडा, दंत रोग विषेषज्ञ जिला चिकित्सालय ख्ंाडवा व्दारा छात्र छात्राओं को तंबाकू से होने वाली बीमारियांे एवं हानियों की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चो को केाटपा कानून के बारे मंे भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि सार्वजनिक स्थलांे पर धूम्रपान करना अपराध है तथा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो को तंबाकू उत्पाद बेचना भी अपराध की श्रेणी में आता है।
              कार्यषाला के बाद चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 11वी के आयुष पावसे, व्दितीय स्थान पर कक्षा 11वी के जय आदित्य राठौर, तृतीय पर कक्षा 9वी की तनीषा गीते ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 9वी की रितिका तोमर, व्दितीय स्थान कक्षा 9वी के रितेष झॅवर तथा तृतीय स्थान कक्षा 12वी की प्राची यादव ने प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 12वीं की कु. नेहा नामदेव, व्दितीय स्थान कक्षा 11वीं के शुभम तोमर एवं तृतीय स्थान चंचल सिसोदिया ने प्राप्त किया। 

No comments:

Post a Comment