AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 October 2019

‘‘किसान एप‘‘ पर देखी जा सकती है भू-अभिलेख संबंधी जानकारी

‘‘किसान एप‘‘ पर देखी जा सकती है भू-अभिलेख संबंधी जानकारी

खण्डवा 22 अक्टूबर, 2019 - भू-अभिलेख संबंधी जानकारी के संबंध में ‘‘किसान एप‘‘ लॉन्च किया गया है। इस एप के माध्यम से किसान भाई अपनी भूमि संबंधी रिकॉर्ड, ई-उपार्जन के लिए रिकार्ड, ई-उपार्जन के लिए दावे प्रस्तुत करने, गिरदावरी के लिए उगाई गई फसल की स्व घोषणा करने, दर्ज की गई फसल के लिए दावे व आपत्ति प्रस्तुत करने, पीएम किसान योजना के लिए पात्रता की स्थिति इत्यादी घर बैठे अपने मोबाईल पर देख सकेंगे। इस एप से किसान को सबसे बड़ा लाभ भूमि रिकार्ड की स्थिति देखने और वास्तविक समय में परिवर्तनों से अवगत करने में सक्षम होना है। सेवाओं में शामिल होने के सुझाव और इसके कामकाज पर प्रतिक्रिया भी किसान भाई भेज सकेंगे। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment