AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 October 2019

अन्त्यवसायी की स्वरोजगार योजना की मदद से ड्राइवर कैलाश, बना ऑटो मालिक

खुशियों की दास्तां

अन्त्यवसायी की स्वरोजगार योजना की मदद से ड्राइवर कैलाश, बना ऑटो मालिक

खण्डवा 22 अक्टूबर, 2019 - प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वरोजगार योजनाओं की मदद से  बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर हो रहे है। अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से खण्डवा जिले के सोनगीर निवासी कैलाश पिता श्री सम्पत पचोरे जो कि कुछ माह पूर्व दूसरों के यहां ऑटो चलाकर 5-6 हजार रू. महीने कमा पाते थे। अब उन्हें इस योजना के तहत ऑटो रिक्षा खरीदने के लिए आर्थिक मदद मिली और वे ऑटो मालिक बन गए है। 
         कैलाश ने बताया कि वह काफी समय से दूसरे का ऑटो रिक्शा किराये से लेकर चला रहा था, जिससे ऑटो रिक्शे का किराये का भुगतान करने के बाद उसे मुश्किल से 5-6 हजार रू. बचते थे, जिससे परिवार का पालन पोषण अत्यन्त कठिन होता था। अभी कुछ दिन पूर्व ही उसने सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में सुना तो अन्त्यवसायी कार्यालय जाकर पूछताछ की और आवेदन कर दिया। पिछले दिनों ही अन्त्यवसायी कार्यालय से कैलाश का 2,80,600 रूपये का प्रकरण स्वीकृत हो गया। बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा छैगांवमाखन द्वारा दिए गए ऋण के साथ 84180 रूपये अनुदान भी उन्हें मिल गया। ऑटो रिक्षा के मालिक बनकर कैलाश बहुत खुष है और कहता है कि स्वयं ऑटो रिक्शा का मालिक बनकर उसके परिवार प्रतिष्ठा तो बढ़ी ही है अब घर परिवार में खुशहाली भी आयेगी। कैलाश ने बताया कि वह अपना खुद का ऑटो चलाकर उसे अब हर माह 15 से लेकर 20 हजार रूपये तक आय आसानी से होने लगेगी, जिससे अपने बच्चों का पालन पोषण अच्छी तरह कर सकेगा। 

No comments:

Post a Comment