AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 23 October 2019

किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों का होगा भौतिक सत्यापन

किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों का होगा भौतिक सत्यापन

खण्डवा 23 अक्टूबर, 2019 - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा जारी आदेश अनुसार श्री जगदीश बिल्लौरे एआरटीओ को ग्राम बिहार के किसान हितग्राहियों के सत्यापन का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी को गोलखेड़ा रैयत, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क योजना श्री आर.के. शर्मा को बोरखेड़ा खुर्द, सहायक संचालक मत्स्य उद्योग श्री ओ.पी. वर्मा को धमनगांव, एनएचडीसी के सहायक प्रबंधक श्री उल्लास पाटनकर को झिरन्या रैयत, सहकारिता उपायुक्त श्री के. पाटनकर को केलवाखुर्द, कृषि उपसंचालक श्री आर.एस. गुप्ता को सेमरोल रैयत ग्राम के किसानों का भौतिक सत्यापन करने का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा आत्मा परियोजना के परियोजना संचालक श्री आनंद सिंह सोलंकी को अटूट खास, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री मोहन सिंह मुजाल्दा को केलवाबुर्जुग , जिला आयुष अधिकारी श्री अनिल वर्मा को देशगांव, जिला श्रम पदाधिकारी श्री ए.एस. अलावा को पिपल्या सैलानी, खाद्य निरीक्षक श्री के.एस. सोलंकी को ग्राम नामापुर, सीएमओ छनेरा श्री मिलन पटेल को ग्राम धनोरा, सीएमओ पंधाना श्री संजय राठौर को भेरूखेड़ा, सीईओ पंधाना श्री उदय राजसिंह को बड़ौदा अहीर, सीईओ छैगांवमाखन श्री के.आर. कानूड़े को ग्राम खेड़ीकित्ता, बलडी सीईओ श्री के.एल. सोलंकी को भराड़ी रैयत, पुनासा सीईओ सुश्री जिमनी बाहेती को जामकोठा, सीईओ खालवा श्री के.के. उईके को ग्राम टिगरिया, महेन्द्र घनगोरिया सीईओ खण्डवा को सुल्याखेड़ी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के हितग्राहियों के किसानों के भौतिक सत्यापन का दायित्व सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment