AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 21 October 2019

प्रशासनिक अधिकारियों को नए सिरे से सौंपे गए दायित्व

प्रशासनिक अधिकारियों को नए सिरे से सौंपे गए दायित्व

खण्डवा 21 अक्टूबर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले में पदस्थ प्रषासनिक  अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया है। जारी आदेष अनुसार अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन को मध्यप्रदेष भू राजस्व संहिता अंतर्गत कलेक्टर न्यायालय में दर्ज प्रत्येक प्रकरणों का निराकरण, मध्यप्रदेष पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, खण्डवा जिले के तहसीलों के अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों के अपील, पुनरीक्षण एवं पुर्नविलोकन प्रकरण, विषेष विवाह अधिनियम, भारतीय नागरिकता, पासपोर्ट एवं विदेषी नागरिको से संबंधित कार्य, जिला होमगार्ड व नगर सुरक्षा से संबंधी कार्य सौंपे गए है।
          भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व एसडीएम हरसूद श्री परीक्षित संजयराव झाडे को उपखण्ड हरसूद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, विभिन्न नियमों अधिनियमों के अंतर्गत उपखण्डीय दण्डाधिकारी, सक्षम प्राधिकारी के रूप में प्रयोग, अपने क्षेत्रान्तर्गत सामान्य प्रशासन विकास योजनाओं, गतिविधियों की मॉनिटरिंग, सभी प्रकार के शासकीय गैर-शासकीय एजेन्सियों द्वारा किए जा रहे कार्यो की मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा उपखण्ड स्तर पर प्रोटोकॉल ऑफिसर के दायित्व का निर्वहन, उपखण्ड स्तरीय रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष का दायित्व, उपखण्ड स्तरीय प्रभारी अधिकारी पी.जी. सेल शिकायत निराकरण तथा अनुविभाग हरसूद के भूअर्जन अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन का दायित्व सौंपा गया है। 
          संयुक्त कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन शाखा, शस्त्र लायसेंस शाखा, राहत एवं मुआवजा वितरण के लिए अनुश्रवण प्राधिकारी, जिला सत्कार अधिकारी, ई गर्वनेंस शाख, भू अर्जन शाखा, स्थापना शाखा, वित्त शाखा का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव को जिला आपूर्ति शाखा, न्यायिक लिपिक शाखा, सैनिक कल्याण शाखा, जिला आपदा प्रबंधन के समन्वयक अधिकारी, रोगी कल्याण समिति, वरिष्ठ लिपिक शाखा, जिला राजस्व लेखापाल शाखा, पेंशनर्स कल्याण एवं कर्मचारी कल्याण, रेडक्रास शाखा, जनसुनवाई, टी.एल. शाखा, शिकायत शाखा का दायित्व सौंपा गया है। 
           डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी को बैंक वसूली शाखा, प्रभारी अधिकारी लोक सेवा गारंटी, प्रभारी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाइन, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग का प्रभार, खनिज शाखा, अधीक्षक भू अभिलेख शाखा सूचना का अधिकार शाखा एवं सिटीजन चार्टर, जन शिकायत निवारण अधिकारी एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ प्रभारी, धर्मस्व शाखा, बाल श्रमिक एवं बंधक श्रमिक शाखा, सहायक अधीक्षक राजस्व शाखा, जिला सतर्कता शाखा, मॉनिटरिंग शाखा, का दायित्व सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment