AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 October 2019

हरसूद, खालवा व किल्लौद विकासखण्ड में आयोजित होंगे ‘‘जनमित्र शिविर‘‘

हरसूद, खालवा व किल्लौद विकासखण्ड में आयोजित होंगे ‘‘जनमित्र शिविर‘‘

खण्डवा 29 अक्टूबर, 2019 -  ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में नागरिकों को शासकीय सेवाएं उपलब्ध कराने तथा जनसमस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से ‘‘जनमित्र शिविर‘‘ आयोजित किए जायेंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरसूद श्री परीक्षित झाड़े ने बताया कि ये शिविर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की मूल भावना के अनुरूप आयोजित किए जायेंगे।  
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरसूद श्री झाडे ने बताया कि जनपद पंचायत बलड़ी में 21 शिविर आयोजित होंगे, जिसमें पहला शिविर 7 नवम्बर को पामाखेड़ा में आयोजित होगा। इसी तरह 14 नवम्बर को ग्राम डंठा में, 21 नवम्बर को ग्राम भगवानपुरा में, फेफरिया कला में 28 नवम्बर को, ग्राम डाबरी में 5 दिसम्बर को, 12 दिसम्बर को ग्राम झागरीया में, 19 दिसम्बर को ग्राम सेमरूड में, 26 दिसम्बर को ग्राम लहाड़पुर में जन मित्र शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार 2 जनवरी 2020 में ग्राम रोसड़माल में, 8 जनवरी को ग्राम सोमगांवखुर्द में, 15 फरवरी को ग्राम बरमलाय में, 22 फरवरी को ग्राम जुनापानी माल में, 29 जनवरी को ग्राम बिल्लौद माल में, 6 फरवरी को ग्राम किल्लौद में, 13 फरवरी को ग्राम मालूद में, 20 फरवरी को ग्राम गंभीर में, 27 फरवरी को ग्राम गारबडी माल में, 5 मार्च को ग्राम गुरावा में, 12 मार्च को ग्राम जैतापुर कला में, 19 मार्च को ग्राम लछौरा माल में तथा 26 मार्च को ग्राम कुक्सी में यह शिविर आयोजित होगा। 
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरसूद श्री झाडे ने बताया कि जनपद पंचायत खालवा में 25 शिविर आयोजित होंगे, जिसमें पहला शिविर 8 नवम्बर को ग्राम खेडी में आयोजित होगा। इसी तरह जनमित्र शिविर 15 नवम्बर को ग्राम आशापुर में, 22 नवम्बर को ग्राम मेढ़ापानी में, 29 नवम्बर को ग्राम टिमरनी में, 3 दिसम्बर को ग्राम पाडल्यामाल में, 13 दिसम्बर को ग्राम पटाजन में, 20 दिसम्बर को ग्राम रोशनी में, 27 दिसम्बर को ग्राम धावड़ी में आयोजित होंगे। इसी प्रकार 3 जनवरी 2020 को ग्राम मेहलू में, 10 जनवरी को ग्राम बागड़ा में, 17 जनवरी को ग्राम कालाआमखुर्द में, 24 जनवरी को ग्राम भगांवा में, 31 जनवरी को ग्राम भडंग्या में, 7 फरवरी को ग्राम खारकलां में, 14 फरवरी को ग्राम मोहन्याखेड़ा में , 28 फरवरी को ग्राम खालवा में यह शिविर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि जनमित्र शिविर 6 मार्च को ग्राम देवलीकलां में, 13 मार्च को सरमेश्वर में, 27 मार्च को आड़ाखेड़ा में, 3 अप्रैल को ग्राम कोटवारियामाल में, 17 अप्रैल को ग्राम मौजवाड़ी में, 24 अप्रैल को ग्राम सेंधवाल में, 1 मई को ग्राम धामा में, 8 मई को ग्राम गुलाई माल में आयोजित होंगे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरसूद श्री झाडे ने बताया कि जनपद पंचायत हरसूद में 40 शिविर आयोजित होंगे, जिसमें पहला शिविर 8 नवम्बर को ग्राम बोथियाखुर्द में आयोजित होगा। इसी प्रकार जनमित्र शिविर 15 नवम्बर को ग्राम धनोरा में, 22 नवम्बर को ग्राम रेवापुर में, 29 नवम्बर को ग्राम बोरीसराय में, 6 दिसम्बर को ग्राम कसरावद में, 13 दिसम्बर को ग्राम बडखालिया माल में, 20 दिसम्बर को ग्राम बहेडी रैयत में, 27 दिसम्बर को ग्राम बरूड़माल में आयोजित होगा। इसी तरह 3 जनवरी 2020 को ग्राम भराड़ी रैयत में, 10 जनवरी को ग्राम भवानियाँ, 17 जनवरी को ग्राम भवरली माल, 24 जनवरी को ग्राम रामजीपुरा, 31 जनवरी को ग्राम चारखेड़ा पुआ, 7 फरवरी को ग्राम छाल्पीखुर्द, 14 फरवरी को ग्राम छापाकुण्ड, 28 फरवरी को ग्राम दंगड़खेड़ी में, 6 मार्च को ग्राम देवल्दी में, 13 मार्च को ग्राम सात्री पुनर्वास में, 20 मार्च को ग्राम छिपीपुरा में, 27 मार्च को ग्राम दिनकरपुरा में, 3 अप्रैल को ग्राम डोटखेड़ा में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को ग्राम कौडियाखेड़ा में, 24 अप्रैल को ग्राम माण्डला में, 1 मई को ग्राम मोगल रैयत में, 8 मई को ग्राम मोहन्याखुर्द में, 15 मई को ग्राम रामपुरी रैयत में, 22 मई को ग्राम निशानियाँ माल में, 29 मई को ग्राम प्रतापपुरा में, 5 जून को ग्राम पलानी माल में, 12 जून को ग्राम मौजवाड़ी माल में, 19 जून को ग्राम सिंगाजी , 26 जून को ग्राम पिपलानी माल में, 3 जुलाई को ग्राम सडियापानी पु.आ., 10 जुलाई को ग्राम सडियापानी सरकार में, 17 जुलाई को ग्राम सेल्दामाल में, 24 जुलाई को ग्राम शाहपुरा माल में , 31 जुलाई को ग्राम शिवरिया में, 7 अगस्त को ग्राम सोमगांव में, 14 अगस्त को ग्राम तोरनियॉं में तथा 21 अगस्त 2020 को ग्राम उण्डेल रैयत में यह शिविर आयोजित होगा। 

No comments:

Post a Comment