AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 31 October 2019

आयुष्मान योजना से राजेन्द्र को मिला जीवन दान

खुशियों की दास्तां 

आयुष्मान योजना से राजेन्द्र को मिला जीवन दान

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2019 - खण्डवा जिले के ग्राम पंधाना निवासी 55 वर्षीय राजेन्द्र मन्नूलाल गंगराडे मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। एक दिन अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ। डॉक्टर के पास जाकर जांच कराई तो डॉक्टर ने उन्हें हृदय रोग की समस्या बताई और कहा कि बायपास सर्जरी जल्दी ही करवाना पड़ेगी, जिसमें कम से कम 1,10,000 रूपये का खर्च आयेगा। राजेन्द्र पर तो मानो बिजली गिर पड़ी। इतने रूपयो की व्यवस्था वह कहांॅ से करेंगे, यह सोचकर उनकी रातों की नींद उड़ गई। 
          परिवारजन ने सरकारी अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी, तो वहां पूछताछ करने पर उन्हें अस्पताल के स्टॉफ ने आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाने की सलाह दी जिससे उनका ईलाज निःषुल्क हो सके। जानकारी प्राप्त होने पर राजेन्द्र के परिजनों ने जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत कक्ष में सम्पर्क किया। आयुष्मान मित्र ने समग्र आई.डी. एवं आधार कार्ड आदि दस्तावेजों के आधार पर राजेन्द्र मून्नालाल का आयुष्मान भारत म.प्र. निरामयम् का गोल्डन कार्ड बनाकर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा जांच एवं परीक्षण के उपरांत उन्हें इंदौर के अरविंदो हॉंस्पिटल भेजा गया। हॉस्पिटल में राजेन्द्र को भर्ती कर आयुष्मान योजना के तहत् उनकी निःशुल्क बायपास सर्जरी की गई है। अब ऑपरेशन के बाद राजेन्द्र गंगराड़े पूर्णतः स्वस्थ्य हैं। वे कहते है कि सरकार की आयुष्मान भारत योजना उनके जैसे गरीब मरीजों के लिए वरदान की तरह है। 

No comments:

Post a Comment