AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 October 2019

खरीफ फसलों के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

खरीफ फसलों के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

खण्डवा 28 अक्टूबर, 2019 - जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर उपार्जन अंतर्गत जिले में मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द, अरहर, मूंगफली, कपास, तिल व रामतिल कृषक पंजीयन की अवधि में वृद्धि करते हुए अब पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दी गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने किसानों से अपील की है कि वे अपना पंजीयन शीघ्रता से करा लें। पंजीयन के लिए किसान भाई एम.पी. किसान एप अथवा ई-उपार्जन एप अथवा एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क पर जाकर जिले के निर्धारित 69 पंजीयन केन्द्रों पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन की यह कार्यवाही प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे के बीच कराई जा सकेगी।

No comments:

Post a Comment