AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 April 2021

शनिवार को 4 शहरीय व 42 ग्रामीण केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन

 शनिवार को 4 शहरीय व 42 ग्रामीण केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 -  कोरोना के संकमण की कड़ी तोड़ने के लिये जिले भर में 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  डी.एस. चौहान ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत् जिले में 1 मई को 4 शहरीय केन्द्रों, जिसमें जिला अस्पताल खंडवा के 3 केन्द्रों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में टीकाकरण किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों मे इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, सी.एच.सी. के ग्राम बोरगाँव बुजुर्ग, टाकलीकला, डोंगरगाँव, गांधवा, सिंगोट, गुडी, सी.एच.सी.पुनासा मे मून्दी, सिविल हॉस्पिटल मांधाता एवं सुलगाँव, सी.एच.सी.किल्लौद मे गंभीर , सेमरूढ, सी.एच.सी. छैगांवमाखन मे धनगॉव, सिरसोद, अहमदपुर खैगाँव, सुलगॉव जोशी, सी.एच.सी.हरसूद मे धनोरा, चारखेडा पुलिस आबादी, बोरीसराय सीएचसी खालवा मे खालवा, आशापुर, सेंधवाल, रोशनी , खार , पी.एच.सी. जावर में जावर, सिहाडा, रोहणी , सावखेडा पीपल्यातहार रणगाँव, कालमुखी, जिनवानीया, सिरपुर, बोरगॉवखुर्द, जसवाडी, बेडियाव, बडगॉवमाली, नहाल्दा, में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। 

प्रदेश के 6 लाख से अधिक पथ विक्रेताओं के खातों में जमा किए 61 करोड़ रु.

 प्रदेश के 6 लाख से अधिक पथ विक्रेताओं के खातों में जमा किए 61 करोड़ रु.

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से लड़ाई घर के अंदर रह कर ही लड़ी जा सकती है। उन्होंने शहरी पथ विक्रेताओं से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सहयोग करें। शहरी पथ विक्रेताओं के लिए एक-एक हजार रुपए की राशि उनके बैंक खाते में जमा होने की जानकारी देते हुए, उनसे अनुरोध किया है कि राशि निकालने के लिए बैंकों में भीड़ नहीं लगे, इस बात का विशेष ध्यान रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से प्रदेश के 6 लाख 10 हजार से अधिक शहरी असंगठित कामगारों के खातो में 61 करोड़ रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा अंतरित करने के उपरांत उनको ऑनलाइन संम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान कहा कि कोरोना की संक्रमण चेन तोड़ना ही उसके नियंत्रण का सफल तरीका है। जनता कर्फ्यू के द्वारा जनता के सहयोग से प्रदेश में संक्रमण की स्थिति पर नियंत्रण के परिणाम मिलने लगे हैं। पॉजिटिव केसेज की संख्या घट रही और स्वस्थ होने वालो की संख्या बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकार अस्पतालों में बिस्तरों, दवाइयों, उपकरणों इंजेक्शन आदि की उपलब्धता के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए हवाई जहाज और ट्रेनों से व्यवस्था करने के साथ ही स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन उत्पादन के प्रयास युद्ध स्तर पर कर रहे हैं। इसलिए जनता कर्फ्यू का पालन सख्ती से करें। उन्होंने कहा कि कोरोना मानवता का दुश्मन है। उसे रोकने के लिए मिलना-जुलना, समारोह आयोजन करना, शादी विवाह के कार्यक्रम करना और भीड़ लगाना बंद करना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण का प्रसार यदि तेजी से होता रहा तो सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो सकती हैं। इसलिए संक्रमण नियंत्रण की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन जरुरी है।

19 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे, 26 की रिपोर्ट आईं कोरोना पॉजिटिव

 19 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे, 26 की रिपोर्ट आईं कोरोना पॉजिटिव

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 - मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार शुक्रवार को 26 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। अभी तक जिले के कुल 3613 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल 227 एक्टिव केस है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में होम आइसोलेशन में कुल 169 मरीज है। हॉस्पिटल आइसोलेशन में 42 मरीज है। डॉ. शर्मा ने बताया कि गत चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 19 मरीजों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। इस तरह अभी तक कुल 3305 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कुल 348 लोगों के सेम्पल लिए गए है। 

महाराष्ट्र, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के लिए बसों का संचालन 7 मई तक स्थगित - परिवहन मंत्री श्री राजपूत

महाराष्ट्र, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के लिए बसों का संचालन 7 मई तक स्थगित - परिवहन मंत्री श्री राजपूत

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 - परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने बताया की राज्य में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की और जाने और आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 7 मई तक स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया की इस संबंध में दोनों राज्यों के लिए पृथक-पृथक आदेश जारी किये गये है। जिसके अनुसार स्थगन की अवधि 30 अप्रैल से बड़ा कर 7 मई 2021 तक कर दी गई है।

 

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको का टीकाकरण पूर्ववत जारी रहेगा


45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको का टीकाकरण पूर्ववत जारी रहेगा 

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 - कोरोना के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिये अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु समुह के नागरिकों का कोरोना वैक्सिनेषन किया जाना था, जिसे आगामी आदेष तक टीकाकरण कार्य स्थगित कर दिया गया है। जिन नागरिकांे द्वारा अपना पंजीयन टीकाकरण के लिए करवाया हैै उसे भी निरस्त किया जाता है। वर्तमान 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको का टीकाकरण पूर्व की तरह जारी रहेगा।  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको का टीकाकरण निर्धारित केन्द्रों पर निरंतर जारी है और जिन नागरिकों ने पहला टीका लगवा लिया वह निष्चित समयावधि में दूसरा टीका भी अवष्य लगवायें। टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना आवष्यक है। 


रजिस्ट्री की गाइडलाईन 30 जून तक यथावत रहेगी

 रजिस्ट्री की गाइडलाईन 30 जून तक यथावत रहेगी

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 - प्रदेश में संपत्ति की खरीदी-बिक्री के लिए प्रति वर्ष 1 अप्रैल से नई गाइडलाईन जारी की जाती है। परंतु कोरोना संक्रमण को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए गाइडलाईन में 30 जून तक कोई परिवर्तन न करते हुए इसे पूर्ववत रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों के नाम जारी अपने सन्देश में कहा कि आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए संपत्ति की पंजीयन दर में कोई वृद्धि नहीं की गई है। गाइडलाईन अनुसार महिलाओं के नाम से पंजीयन शुल्क में 2 प्रतिशत की छूट भी पूर्ववत जारी रहेगी। सामान्य पंजीयन की दर 3 प्रतिशत है जबकि महिला आवेदकों के लिए यह दर 1 प्रतिशत रखी गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उप पंजीयक कार्यालय चरणबद्ध तरीके से खोले जायें, जिससे आम जनता पंजीयन भी करा सके और अर्थ-व्यवस्था भी प्रभावित न हो।

‘‘किल कोरोना-2‘‘ अभियान के सर्वे में 430 संभावित मरीज मिले

 ‘‘किल कोरोना-2‘‘ अभियान के सर्वे में 430 संभावित मरीज मिले 

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 - किल कोरोना-2 अभियान के अंतर्गत  खंडवा जिले में फीवर स्क्रीनिंग के तहत ‘‘किल कोराना अभियान‘‘ में आषा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर नागरिको को सर्दी खांसी, बदन दर्द सिर दर्द के साथ बुखार, गले में खराष एवं सांस लेने मे तकलीफ की जानकारी ले रहे है। संभावित कोरोना मरीजों को ब्लॉक के कोविड केयर सेंटर पर रैफर भी किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दलों के द्वारा गत 3 दिनों में 48155 घरों का सर्वे कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि इस सर्वे के दौरान 430 लोगों में कोरोना के संभावित लक्षण पाये गये हैं। इन मरीजों के संेपलिंग की कार्यवाही की जा रही है।

कोरोना विजेता पुष्पा स्वस्थ होकर घर पहुंची,सभी से मास्क लगाने की अपील की

 खुशियों की दास्ताँ

कोरोना विजेता पुष्पा स्वस्थ होकर घर पहुंची,सभी से मास्क लगाने की अपील की

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 - ग्राम सहेजला निवासी पुष्पा पति श्री नटवर सिंह मंडलोई उम्र 50 वर्ष को एक दिन अचानक सर्दी एवं बुखार आने पर मैंने सीटी स्कैन कराया, तो रिपोर्ट में पता चला कि फेफड़ों में 44 प्रतिशत इंफेक्शन है। परिवारजनों ने पुष्पा को जिला चिकित्सालय खंडवा में भर्ती कराकर कोरोना टेस्ट करवाया तो पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। तत्काल उसे जिला चिकित्सालय खंडवा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया गया।

जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में चिकित्सकों ने समय समय पर दवाइयां दी एवं ऑक्सीजन भी लगाई गई। पुष्पा ने बताया कि कोविड वार्ड में सुबह चाय, नाश्ता तथा दोपहर व रात्रि में अच्छा भोजन मिलता था, वहां कोई परेशानी नहीं हुई। वार्ड में साफ सफाई भी प्रायवेट अस्पतालों की तरह अच्छी थी। दवाइयां व ऑक्सीजन समय पर मिलने से अब वह बिल्कुल स्वस्थ है और डिस्चार्ज होकर घर आ गई है। कोरोना से जंग जीतकर पुष्पा बहुत खुश है और अस्पताल डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ का आभार प्रकट करती है। पुष्पा ने सभी से अपील की है कि घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क जरूर लगाएं तथा भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे।


कोरोना संक्रमण रोकने लिए ग्रामीणजन अपने गाँव के दरवाजे करें बंद

 कोरोना संक्रमण रोकने लिए ग्रामीणजन अपने गाँव के दरवाजे करें बंद
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों से की अपील

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के ग्रामवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और उस पर विजय प्राप्त करने के लिए आप लोग कोरोना को अपने गाँव की सरहद  में प्रवेश नहीं करने दें। अपने गाँव को बंद रखें। जब जरूरत हो, तभी गाँव के बाहर निकलें। उपार्जन के लिए सिर्फ वे ही बाहर जायें, जिनके नाम एसएमएस भेजा गया है। जब भी बाहर निकलें तो कोरोना गाइड-लाइन का पूरी तरह से पालन करें। 

गेंहूँ उपार्जन में कोई बाधा नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामवासियों से कहा कि आप लोग निश्चित रहें। आपकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गेहूँ उपार्जन में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हौंसले का ही परिणाम है कि अभी तक 61 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूँ का उपार्जन कर लिया गया है। इसी के साथ चने एवं मसूर का उपार्जन भी किया जा रहा है। कोरोना काल में सभी किसानों का गेहूँ खरीदा जा सके, इसके लिये इंदौर एवं उज्जैन में उपार्जन की अंतिम तिथि 5 मई से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है, जबकि अन्य संभागों में 25 मई तक खरीदी की जायेगी।

कोरोना साध्य है, असाध्य नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना साध्य है, असाध्य नहीं। इसका इलाज हो सकता है और हो रहा है। इससे घबरायें नहीं सतर्कता अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार आने पर लापरवाही न करें, बल्कि तुरंत जाँच करवायें। किल कोरोना अभियान-2 के तहत हमारी टीम घर-घर पहुँच रही है। पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन में रहें। घर में संभव हो तो एक पृथक कमरे में आराम कर उपचार करें। यदि घर में संभव न हो, तो गाँव के पंचायत भवन, धर्मशाला, आदि में क्वारेंटाइन सेंटर बनाकर आइसोलेटेड हो जायें। भोजन दवा की व्यवस्था सरकार करवायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में कोविड कोरोना सेंटर खोले जा रहे हैं। वहाँ डाक्टर्स उपलब्ध हैं। उन्हें दिखाकर उपचार लिया जा सकता है। हॉस्पिटल को अंतिम पड़ाव पर रखें। 

विवाह समारोह 15 मई तक स्थगित रखें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामवासियों और किसानों से अपील की कि विवाह हमारी परंपरा है और संस्कार का महत्वपूर्ण भाग है। परंतु वर्तमान कोरोना संक्रमण के कारण विवाह समारोह को 15 मई तक स्थगित रखें, क्योंकि ऐसे समारोह में कोरोना पूरे परिवार को सामूहिक रूप से प्रभावित कर सकता है। यदि बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तो अधिक से अधिक 10 लोग ही शादी में शामिल हों। 

1 मई से प्रारंभ नहीं होगा 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन

 1 मई से प्रारंभ नहीं होगा 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ किया जाना था, परंतु वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन प्राप्त नहीं होने के कारण यह अभियान 1 मई से प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश में 3 मई को वैक्सीन के डोसेज मिलने की संभावना है, तदनुसार वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना का टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को भी निःशुल्क लगाया जाएगा। जैसे-जैसे निर्माता कंपनियों से वैक्सीन के डोज प्राप्त होंगे, वैसे वैसे टीकाकरण किया जाएगा।

7 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू के आदेश जारी

  7 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू के आदेश जारी

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 - अपर जिला दण्डाधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जिले में 7 मई तक के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। जारी आदेश अनुसार 7 मई तक सम्पूर्ण जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में तथा खालवा में कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इस अवधि में अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। सब्जी, फलों का विक्रय चलित ठेलों के माध्यम से प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक विक्रय की अनुमति होगी। इस अवधि में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक एवं रात्रि 6 बजे से 8 बजे तक दूध विक्रेताओं को दूध वितरण की अनुमति होगी। इस अवधि में प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक एवं रात्रि 6 बजे से 8 बजे तक आर.ओ. वॉटर की केनों के माध्यम से होम डिलेवरी की अनुमति होगी। जारी आदेश अनुसार इस अवधि में नगरीय क्षेत्रों में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अधिकृत किराना विक्रेता होम डिलेवरी कर सकेंगे। इस अवधि के दौरान सम्पूर्ण जिले के साप्ताहिक हाट बाजार बंद रहेंगे। इस अवधि में जिले के नगरीय क्षेत्रों में सभी छोटी बड़ी औद्योगिक इकाईयां पूर्णतः बंद रहेगी। इस अवधि में बैंक शाखायें, एटीएम व पेट्रोल पम्प संचालित होते रहेंगे। 

जारी आदेश अनुसार अत्यावश्यक सेवाएँ देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही संचालित किये जा सकेंगे। जारी आदेश अनुसार अत्यावश्यक सेवाओं में कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय इत्यादि को शामिल किया गया है। आई.टी. कम्पनियों, बीपीओ, मोबाइल कम्पनियों का सपोर्ट स्टॉफ एवं यूनिट्स को छोड़कर शेष निजी कार्यालय भी 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही चलेंगे। उन्होंने बताया है कि 10 प्रतिशत के बँधन के कारण जो कर्मचारी कार्यालय नहीं आते हैं, वे घर से ही ‘‘वर्क फ्रॉम होम‘‘ करेंगे। जारी आदेश अनुसार ऑटो, ई-रिक्शा में दो सवारी तथा निजी चार पहिया वाहनों में ड्रायवर तथा दो पेसेंजरों को (मास्क के साथ) यात्रा करने की अनुमति रहेगी। सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सार्वजनिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिये लोगों का एकत्रित होना पूर्णतः वर्जित रहेगा। किराना के थोक व्यापारियों द्वारा फुटकर किराना दुकानों में सामग्री का प्रदाय सतत एवं निर्बाध रूप से बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान शासकीय कार्यालय पूर्ववत खुले रहेंगे।

इन गतिविधियों पर रहेगी छूट

जारी आदेश अनुसार अन्य राज्यों व अन्य जिलों से माल वाहनों के आवागमन को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल बीमा व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। किराना दुकान होम डिलेवरी कर सकेंगे तथा रेस्टोरेंट टेक होम डिलेवरी कर सकेंगे। पेट्रोल पम्प, बैंक एवं एटीएम, मिल्क पार्लर, दूध व सब्जी की दुकाने व ठेलों पर सब्जी विक्रय की छूट रहेगी। औद्योगिक इकाई, मजदूरों, उद्योगों के कर्मचारियों के आवागमन को छूट रहेगी। एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, टेली कम्यूनिकेशन, विद्युत प्रदाय, रसोई गैस होम डिलेवरी सेवा, दुग्ध वाहन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर, निर्माण मजदूरों को सेवा प्रदाय के लिए आवागमन की छूट रहेगी। कृषि उपज मण्डी, उपार्जन केन्द्र, खाद बीज, कीटनाशक दवाईयां, कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि यंत्रों की दुकानों को प्रतिबंध से छूट रहेगी। अस्पताल, नर्सिंग होम व टीकाकरण के लिए जा रहे नागरिकों तथा परीक्षा केन्द्र जाने वाले परीक्षाओं से जुड़े अधिकारी कर्मचारी व परीक्षार्थी , उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारी, बस स्टेण्ड व रेल्वे स्टेशन पर जाने व आने वाले यात्रीगण के आवागमन को भी प्रतिबंध से छूट रहेगी। आई.टी. कम्पनी व मोबाइल कम्पनियों का सर्पोट स्टॉफ, अखबार वितरण कार्य में लगे कर्मचारी व अधिमान्य पत्रकारों की गतिविधियांे को भी प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। होटल केवल इन रूम डायनिंग व्यवस्था के साथ संचालित करने को छूट दी गई है। केन्द्र सरकार, राज्य सरकार व स्थानीय निकाय के कर्मचारी अधिकारियों को शासकीय कार्य से आवागमन को छूट रहेगी।