AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 April 2021

श्रम विभाग द्वारा मजदूरी की नई मासिक और दैनिक दरें घोषित

 श्रम विभाग द्वारा मजदूरी की नई मासिक और दैनिक दरें घोषित

खण्डवा 26 अप्रैल, 2021 - श्रमायुक्त मध्यप्रदेष द्वारा स्वीकृत नई दरों के आधार पर खण्डवा जिले के लिए उच्च कुशल, कुशल, अकुशल व अर्द्धकुशल श्रमिकों के लिए नई दरें घोषित की है। ये दरें विभिन्न कार्यालयांे में नियुक्त श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल, 2021 से 30 सितम्बर, 2021 की अवधि के लिए घोषित की गई है। मासिक एवं दैनिक वेतन की पुनरीक्षित दरें घोषित की गई हैं। श्रम पदाधिकारी श्री ए.एस. अलावा ने बताया कि 1 अप्रैल से आगामी 30 सितम्बर तक के लिये कृषि श्रमिकों के लिए दैनिक दर 233 रूपये तथा मासिक दर 6988 रूपये निर्धारित की गई है। 

श्रम पदाधिकारी श्री अलावा ने बताया कि अनुसूचित नियोजन में मासिक व दैनिक वेतन की दरें 26 दिन के मान से अकुशल श्रमिकों को 335 रू. प्रतिदिन या 8700 रूपये प्रति माह निर्धारित की गई है। इसी तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों को प्रति माह 9557 रूपये प्रतिमाह अथवा 368 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। कुशल श्रमिकों को प्रति माह 10935 रूपये प्रतिमाह अथवा 421 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। उच्च कुशल श्रमिकों को प्रति माह 12235 रूपये प्रतिमाह अथवा 471 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा।

श्रम पदाधिकारी श्री अलावा ने बताया कि शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों व कर्मचारियों के लिए दैनिक व मासिक वेतन की दरें भी 1 अप्रैल से आगामी 30 सितम्बर तक के लिये 30 दिन के मान से निर्धारित की गई है। ये दरें अकुशल श्रमिकों को 290 रू. प्रतिदिन या 8700 रूपये प्रति माह निर्धारित की गई है। इसी तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों को प्रति माह 9557 रूपये प्रतिमाह अथवा 319 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। कुशल श्रमिकों को प्रति माह 10935 रूपये प्रतिमाह अथवा 365 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। उच्च कुशल श्रमिकों को प्रति माह 12235 रूपये प्रतिमाह अथवा 408 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment