AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 April 2021

गरीबों को 3 माह में 25 किलो प्रतिव्यक्ति के मान से मुफ्त खाद्यान्न मिलेगा

 गरीबों को 3 माह में 25 किलो प्रतिव्यक्ति के मान से मुफ्त खाद्यान्न मिलेगा

खण्डवा 27 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीब परिवारों को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क दिये जाने वाले खाद्यान्न के साथ ही केन्द्र सरकार से प्राप्त 10 किलो खाद्यान्न का वितरण भी किया जाए। इस तरह परिवार के प्रत्येक सदस्य के मान से 25 किलोग्राम अनाज तीन माह में गरीबों को निःशुल्क प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए व्यापक स्तर पर जन-जागृति के कार्य किए जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो हितग्राही अप्रैल-मई माह का अनाज ले गए हैं उनको जून माह में अतिरिक्त आंवटन की पूर्ति की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उपार्जन एवं राशन वितरण व्यवस्थाओं में संक्रमण से बचाव की सावधानियों का पूरी गम्भीरता से पालन होना चाहिए। राशन वितरण में बॉयोंमेट्रेक्सि व्यवस्था से छूट दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए है कि मास्क पहनने और सेनेटाइजेशन की व्यवस्थाओं का सख्ती से पालन होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment