AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 April 2021

मजदूरों को भोजन से लेकर काम देने तक की होगी पूरी व्यवस्था

 मजदूरों को भोजन से लेकर काम देने तक की होगी पूरी व्यवस्था
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की श्रमिकों से अपील

खण्डवा 22 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण बनी परिस्थितियों में मजदूर भाई-बहनों को भरपूर काम देने की पूरी व्यवस्था की गई है। काम की तलाश में उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मजदूरों से अपील की है कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों में रोजगार दिलाया जायेगा तथा मजदूरों की हरसंभव सहायता की जाएगी। तीन महीने का निःशुल्क राशन भी उनको दिया जा रहा है। श्रमिकों को मध्यप्रदेश से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश में जो मजदूर भाई-बहन आएंगे, उनका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। चाय, नाश्ता, भोजन से लेकर जरूरत पड़ने पर काम देने तक सारी व्यवस्था करने का प्रयास होगा। यह कोशिश होगी कि मजदूर भाई-बहनों को कोरोना संकट के समय कोई परेशानी न हो।

No comments:

Post a Comment