AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 April 2021

‘‘मेरा गाँव कोरोना मुक्त गाँव‘‘ के भाव को चरितार्थ करें

 ‘‘मेरा गाँव कोरोना मुक्त गाँव‘‘ के भाव को चरितार्थ करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों से की अपील

खण्डवा 22 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने-अपने गाँव, गली, मोहल्ले में जनता कर्फ्यू के माध्यम से ऐसे आत्मानुशासन का परिचय दें कि वह दूसरे क्षेत्रों के लिए एक उदाहरण और मिसाल बन सके। प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अपनी गतिविधियों को सीमित करना आवश्यक है। जनता कर्फ्यू इसका प्रभावी उपाय है। अतः सभी लोग अपने-अपने स्तर पर आत्मानुशासन का परिचय दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति ‘‘मेरा गाँव कोरोना मुक्त गाँव‘‘, ‘‘मेरा मोहल्ला कोरोना मुक्त मोहल्ला‘‘, ‘‘मेरी गली कोरोना मुक्त गली‘‘ का संकल्प लें और इसका पालन करें। हम यदि अपनों से प्यार करते हैं तो घर में रहें। वर्तमान समय में हम स्वस्थ रहें, यही सबसे बड़ी देश सेवा है। कोरोना से अपने आप को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है और इस पर हमें खरा उतरना है।

यह आपातकाल है, सीमित लोगों की उपस्थिति में हो विवाह कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शादी, विवाहों के आयोजन में सीमित संख्या में लोग शामिल हों। शासन-प्रशासन से विधिवत अनुमति लेकर घर पर ही शादी, विवाह की गतिविधियाँ सीमित लोगों में संचालित की जाए। शादियाँ नहीं रूकेंगी पर यह आपातकाल है, अतः इसके लिए अनुमति लेना और कम से कम लोगों के साथ आयोजन समय की मांग है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्षेत्र के लोग अपने-अपने आसपास के बारे में सतर्क रहें। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत जाँच कराएँ, होम आयसोलेशन में रहें। पर्याप्त संख्या में कोविड केयर सेंटर विद्यमान हैं। जहाँ मार्गदर्शन लेकर और उसका पालन कर स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment