AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 April 2021

कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने मंत्रीगण को सौंपी गयी जिम्मेदारी

 कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने मंत्रीगण को सौंपी गयी जिम्मेदारी

वनमंत्री डॉ. शाह होम आइसोलेशन मरीजों को मेडिकल किट वितरण की समीक्षा करेंगे

खण्डवा 23 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश में कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये परिणाममूलक कार्यवाही के उद्देश्य से मंत्रीगण को पूर्व में सौंपे गये दायित्वों के साथ ही कुछ ओर कार्यों के पर्यवेक्षण, अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कार्यों के समन्वय के लिये अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गयी है। जारी आदेश अनुसार प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट व ब्रोशर वितरण तथा दिन में 2 बार वीडियो कॉल से मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने संबंधी कार्य की समीक्षा करने का दायित्व सौंपा गया है। वन मंत्री डॉ. शाह के सहयोग के लिए प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल व श्री नीतेश व्यास को भी दायित्व सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment