AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 21 April 2021

कोविड संक्रमित होम आइसोलेटेड रोगियों को घर बैठे मिलेगी औषधि किट

 कोविड संक्रमित होम आइसोलेटेड रोगियों को घर बैठे मिलेगी औषधि किट

खण्डवा 21 अप्रैल, 2021 - कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए शहरी बहुलता वाले जिलों में नगरीय क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को उनके घर पर ही आवश्यक औषधि किट और होम आइसोलेशन संबंधी इंस्ट्रक्शन ब्रोशर उपलब्ध कराये जायेंगे। यह किट और ब्रोशर संबंधित नगरीय निकाय के अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध होंगे। फीवर क्लीनिक्स के माध्यम से होम आइसोलेशन किट का वितरण पूर्व की तरह जारी रहेगा।

आयुक्त स्वास्थ्य श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि सभी जिलों के कलेक्टर्स, चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, सीएमओ को कोविड-19 संक्रमित होम आइसोलेटेड रोगियों को मेडिकल किट और ब्रोशर उपलब्ध कराने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं। जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को मेडिकल किट में अजीथ्रोमाइसिन, सिट्रेजिन, रेनीटिडिन, जिंक, विटामिन, पेरासिटामोल और मल्टी विटामिन की टेबलेट्स उपलब्ध कराई जायेंगी। जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर पर भी पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट की उपलब्धता रहेगी और रोगियों की संख्या के अनुपात में इसकी निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

No comments:

Post a Comment