AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 April 2021

मूंदी, पंधाना, हरसूद, खालवा में भी कोविड केयर सेंटर स्थापित

 मूंदी, पंधाना, हरसूद, खालवा में भी कोविड केयर सेंटर स्थापित 

खण्डवा 26 अप्रैल, 2021 - प्रदेश के वन मंत्री एवं कोविड मॉनिटरिंग के जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के निर्देष पर जिला प्रषासन द्वारा अति कम लक्षण वाले कोविड मरीजों के साथ ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों को उपचार देने हेतु जिले में 50 बिस्तर वाले कोविड केयर सेंटर्स की स्थापना की गई है। डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि इन केन्द्रो पर चिकित्सक एवं पेरामेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति कर दी गई है। शीघ्र ही प्रत्येक केन्द्र पर 10 बेड पर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि यह कोविड केयर सेंटर कन्या छात्रावास हरसूद, पुराना अस्पताल परिसर खालवा, शासकीय महाविद्यालय पंधाना, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मूंदी व सीएचसी मून्दी तथा आदिवासी बालक छात्रावास अजाक्स थाने के पास, सिविल लाईंस खण्डवा में प्रारंभ किये गये है। इन कोविड केयर सेंटर्स पर कम लक्षण वाले ऐसे कोविड मरीजों को रखा जायेगा, जिनके घर होम क्वारेंटीन की व्यवस्था नहीं है। कोविड केयर सेंटर में मरीजों के उपचार के साथ ही भोजन, चाय नाष्ते की व्यवस्था भी निःषुल्क प्रदान की जावेगी। इन सेंटर्स के प्रारंभ होने से मरीजों को अपने घरों से दूर खण्डवा आने की आवष्यकता नहीं पड़ेगी जिससे खण्डवा जिला चिकित्सालय स्थित कोविड सेंटर में भी मरीजों का दबाव कम होगा तथा भर्ती मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान किया जा सकेगा। 

डॉ. चौहान ने बताया कि जिले में कोरोना पीडि़त मरीजों के उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है उन्होंने जिले के नागरिको से अपील की है कि यदि आपको कोरोना के कोई भी लक्षण हो तो तुरंत अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक पर जॉंच करायें और मेडिकल किट लेकर विधिवत उपचार लेवें। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि कोरोना से बचाव हेतु जब भी घर से बाहर निकलें अपने मुॅंह पर मास्क अवष्य लगाये, अनावष्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, दो गज की शारीरीक दुरी का पालन करें और अपने हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोंये सभी के सहयोग से हम अपने जिले में इस बीमारी पर शीघ्र ही नियंत्रण कर लेंगे। 

No comments:

Post a Comment