AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 April 2021

सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर कार्यवाही

 सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर कार्यवाही

खण्डवा 22 अप्रैल, 2021 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में सभी एसडीएम व तहसीलदारों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों को लागू कराया जा रहा है। अनावश्यक घर से निकलने वाले लोगों को ‘‘रोको टोको अभियान‘‘ के तहत सड़कों पर रोककर पूछताछ की जा रही है तथा मास्क न लगाने वालों से अर्थदण्ड वसूला जा रहा है। धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्यवाही भी जिले में जारी है। एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े ने बताया कि गुरूवार को तहसीलदार श्री प्रताप आगास्या ने ग्राम अमलपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर एक होटल व चाय नाश्ते की कुछ दुकानों को सील किया है तथा जावर में भी हार्डवेयर की दुकान सील की गई है।

No comments:

Post a Comment