AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 21 April 2021

22 अप्रैल को खण्डवा के 9, व अन्य ग्रामीण वैक्सिनेषन सेंटर्स पर होगा टीकाकरण

 22 अप्रैल को खण्डवा के 9, व अन्य ग्रामीण वैक्सिनेषन सेंटर्स पर होगा टीकाकरण

खण्डवा 21 अप्रैल, 2021 - कोरोना के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिये जिले भर में 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत् जिले में 22 अप्रैल गुरूवार को शहरी क्षेत्र के 9 केन्द्रों पर जिसमें जिला अस्पताल खंडवा के 3 केन्द्रों, नक्षत्र गार्डन परिसर नवकार नगर खण्डवा, गौड़ मालवीय धर्मषाला लाल चौकी, हनुमान मंदिर परिसर ज्योति नगर, होली स्प्रिट स्कूल वत्सला विहार, बड़ा भिलट देव परिसर दादाजी वार्ड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राम नगर में टीकाकरण किया जायेगा। 

इसी प्रकार जिले के सभी विकासखण्डों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर भी टीकाकरण किया जायेगा, जिसमें पंधाना विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिवाल, आरूद, घाटाखेड़ी, कालंका, बोरगांव, कोहदड़, गांधवा, सिंगोट, पिपलौद, गुड़ी उपस्वास्थ्य केन्द्र बिलूद, रूस्तमपुर, कुमठी, शाहपुरा, राजपुरा, टाकलीकला, खिराला, पाडल्या, सराय, कुमठा, जलकुंआ, हीरापुर, बामंदा पुनासा ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी, पुनासा, सिविल अस्पताल ओंकारेष्वर ग्राम धावडि़या, ग्राम करोली, ग्राम इनपुन पुर्नवास मोरटक्का कॉलोनी, गुंजली, नरलाय, ऐखण्ड, बड़नगर, रिछफल, सक्तापुर, अंजनियाखुर्द, तेल्यामाल, बोराड़ीमाल, बीड,़ सी.एच.सी. हरसूद बेलवाड़ी, सोनपुरा, चारखेड़ा पुर्नवास आबादी, पिपलानी, मोजवाड़ी रैयत, खेरखेड़ा, सी.एच.सी. किल्लौद सोमगांव, मालूद, सेमरूड़, बिल्लौद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, सहेजला, सिहाड़ा, ग्राम रोहणी, सांवखेड़ा, जामलीमूंदी, पिपल्याफूल, भकराड़ा, पिपल्यातहार, कोलगांव, रणगांव, कालमुखी, जिनवानिया, बड़गांव गुर्जर, बमनगांव आखई, जसवाड़ी, बेडि़याव, रामपुरा, बड़गांव माली, नहाल्दा, धरमपुरी, राई, अमलपुरा, भामगढ़ सी.एच.सी. छैंगाव माखन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरूड़, धनगांव, चिचगोहन, हरसवाड़ा, गोलजोषी, छिरवेल, बरखेड़ी, तोरनी, टेमीकला, सुरगांव जोषी, अहमदपुर, रेवाड़ा, रोहणी साथ ही खालवा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण किया जायेगा।

डॉ चौहान ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में पड़े और अपना टीकाकरण करवाये, ये टीका एकदम सुरक्षित है और सुरक्षा के लिये है। कोविड का टीका लगवाने के लिये नागरिक कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करा कर अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेषन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है। इस हेतु नागरिक टीकाकरण केन्द्र अपना आधार कार्ड अथवा फोटो युक्त परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाये। टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना  आवष्यक है। 

No comments:

Post a Comment