AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 April 2021

किल कोरोना-2 अभियान 9 मई तक जारी रहेगा

 किल कोरोना-2 अभियान 9 मई तक जारी रहेगा

खण्डवा 26 अप्रैल, 2021 - प्रदेष सरकार द्वारा विषेष किल कोरोना फीवर स्क्रीनिंग केम्पेन ‘‘किल कोरोना-2‘‘ अभियान प्रदेष में चलाया जा रहा है जो खंडवा जिले में भी 24 अप्रैल से 9 मई 2021 तक चलाया जा रहा है। किल कोरोना-2 अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. मनीषा जुनेजा ने बताया कि फीवर स्क्रीनिंग के तहत ‘‘किल कोराना अभियान‘‘ में आषा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर विगत 10 दिवसों के भीतर सर्दी खांसी, बदन दर्द, सिर दर्द के साथ बुखार, गले में खराष एवं सांस लेने मंे तकलीफ की जानकारी लेकर पत्रक मंे व सार्थक एप मंे एंट्री की जावेगी। स्क्रीनिंग के दौरान मिलने वाले संभावित कोरोना मरीजों को ब्लॉक के कोविड कैयर सेंटर पर रैफर कर भर्ती किया जायेगा। कोविड केयर सेंटर पर प्रोटोकाल अनुसार उपचार एवं देखभाल की जायेगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के दल द्वारा कोरोना वैक्सीनेषन के लिए नागरिकों को प्रेरित करेगें तथा कोई उनके मन में भ्रांति हो तो उसे दूर की जायेगी।

No comments:

Post a Comment