AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 April 2021

कोविड केयर सेंटर मून्दी से स्वस्थ्य होकर घर लौटी संतोषबाई

 खुशियों की दास्ताँ

कोविड केयर सेंटर मून्दी से स्वस्थ्य होकर घर लौटी संतोषबाई 

खण्डवा 28 अप्रैल, 2021 - पुनासा विकासखण्ड के ग्राम कोदबार निवासी श्रीमती संतोष बाई पति श्री षंकर उम्र 55 वर्ष, कोरोना संक्रमित होने से मून्दी के कोविड केयर सेंटर मे भर्ती थी। यहां उनका नियमित रूप से तीन दिन उपचार किया गया तथा डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ ने उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी व समय पर दवाइयां दी, जिससे संतोष बाई कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गई। बुधवार को श्रीमती संतोष बाई ने कोविड केयर सेंटर से अपने घर के लिए रवाना होते समय बताया कि मूंदी के डॉक्टर्स एवं उनकी टीम व्दारा बहुत अच्छा उपचार किया गया। कोविड केयर सेंटर में समय पर भोजन, चाय नाष्ता भी दिया जाता है तथा नियमित रूप से वार्ड की साफ सफाई की जाती है। संतोष बाई व उनके परिजनो ने सभी स्टाफ एवं चिकित्सक को धन्यवाद देते हुए अपील की है कि कोविड के लक्षण सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार का अनुभव होने घर में अपना उपचार न करें, बल्कि तुरंत निकटतम सरकारी अस्पताल में जाकर दिखायें। 

No comments:

Post a Comment