AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 April 2021

ऑनलाईन पंजीयन होने पर ही टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगाया जावेगा

 ऑनलाईन पंजीयन होने पर ही टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगाया जावेगा
18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का 1 मई से होगा कोविड वैक्सिनेशन

खण्डवा 28 अप्रैल, 2021 - कोरोना के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिये अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि अब जिले में 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु के नागरिकों को टीका लगाने के लिए अनिवार्य रूप से कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन करवाना आवष्यक है। यह पंजीयन बुधवार से प्रारंभ हो चुका है। कोविन एप पर पंजीयन करते समय टीकाकरण कराने के लिये जिला अस्पताल के बी ब्लॉक, सिविल अस्पताल ओंकारेष्वर, सामुदायिक स्वाास्थ्य केन्द्र पुनासा, मून्दी, पंधाना, छैगॉवमाखन, खालवा, किल्लौद, हरसूद में केन्द्र प्रदर्शित होंगे, इनमें से कोई निकटतम सुविधाजनक केन्द्र चुनना होगा। डॉ. तंतवार ने बताया कि अग्रिम पंजीयन कराकर ही निकटतम टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवा सकते है। रजिस्ट्रेषन का कार्य टीकाकरण केन्द्रों पर नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको का टीकाकरण पूर्व की तरह ही किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में न पड़े और अपना टीकाकरण करवाये, ये टीका एकदम सुरक्षित है और सुरक्षा के लिये है। टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना आवष्यक है। 

No comments:

Post a Comment