AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 April 2021

गरीब परिवारों को 3 माह का निःशुल्क खाद्यान्न मिलेगा

 गरीब परिवारों को 3 माह का निःशुल्क खाद्यान्न मिलेगा 
3 माह के लिए कुल 25 किलो प्रति सदस्य के मान से दिया जायेगा खाद्यान्न

खण्डवा 29 अप्रैल, 2021 - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने माह अप्रैल, मई व जून में गरीब परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने तथा नमक व शक्कर सशुल्क वितरित करने के निर्देश दिए है। अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि पात्र हितग्राहियों को 3 माह के लिए कुल 25 किलो निःशुल्क खाद्यान्न दिया जायेगा। उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण के समय सहकारिता समिति व जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा तथा उनके समक्ष खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। शारीरिक रूप से निःशक्त व वृद्धजनों को आर्शीवाद योजना के तहत उनके घर जाकर राशन दिया जायेगा। इस व्यवस्था के तहत पात्र हितग्राहियों को बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही राशन दिया जायेगा। उचित मूल्य की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के उद्देश्य से दुकान खोलने की अवधि बढ़ाने के निर्देश भी उचित मूल्य दुकान संचालकों को दिए गए है। उचित मूल्य की दुकानों पर सेनेटाइजर, फेस मास्क व फेस शील्ड की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। 

No comments:

Post a Comment