AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 April 2021

खण्डवा जिले की कोविड नियंत्रण व्यवस्थाओं की सराहना की मुख्यमंत्री जी ने

 खण्डवा जिले की कोविड नियंत्रण व्यवस्थाओं की सराहना की मुख्यमंत्री जी ने 

खण्डवा 28 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार शाम को प्रदेश के 18 जिलों के कलेक्टर्स के साथ वीडियो कान्फ्रेंस आयोजित कर जिलों में कोविड नियंत्रण के लिए की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खण्डवा जिले में कोविड नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं तथा ऑक्सीजन बचत के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खण्डवा जिले में हुए ऑक्सीजन ऑडिट जैसे नवाचारों का अन्य जिलों को अनुसरण करना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा जिले में पॉजिटिविटी रेट कम होने पर भी जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि खण्डवा जिले में महाराष्ट्र सीमा पर स्थित होने के बावजूद कोरोना नियंत्रण प्रभावी ढंग से किया है तथा इस दिशा में मिसाल कायम की है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने इस दौरान बताया कि खण्डवा जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए हर तरह से सराहनीय कार्य किए जा रहे है। 

ये जनप्रतिनिधि व अधिकारी थे उपस्थित

इस दौरान मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, पूर्व अध्यक्ष श्री हरीश कोटवाले, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। 

अगले 15-20 दिन शादी विवाह समारोह आयोजित न किए जायें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर सभी कलेक्टर्स व जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने अपने क्षेत्र में अगले 15-20 दिनों तक शादी विवाहों के आयोजन को रोकने के लिए नागरिकों से अनुरोध करें, ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर काबू पाया जा सके।

पैरामेडिकल स्टॉफ की अस्थाई नियुक्ति की तत्काल अनुमति मिलें

कोविड नियंत्रण के लिए नियुक्त खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया कि कोविड वार्ड में प्रत्येक 5 पलंग पर एक अटेंडर मरीजों की सेवा व उनकी मदद के लिए रखा जाना चाहिए, इसके लिए पैरामेडिकल स्टॉफ की 3 माह की नियुक्ति हेतु आवश्यक स्वीकृति यदि शासन स्तर से मिल जायें तो व्यवस्थाओं को और सुधारा जा सकता है। उन्होंने खण्डवा जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति और बढ़ाने तथा रेमडेसिविर इजेंक्शन की अतिरिक्त आपूर्ति करने का भी मुख्यमंत्री श्री चौहान से अनुरोध किया। 

खण्डवा में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए रेल व हवाई मार्ग का उपयोग किया जा सकता है

विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से खण्डवा जिला अस्पताल के लिए एक सी.टी. स्केन मशीन जो कि पहले से स्वीकृत है उसे तत्काल उपलब्ध कराने का अनुरोध मुख्यमंत्री श्री चौहान से किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि खण्डवा जिला मुख्य रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है तथा हवाई पट्टी भी यहां है, अतः खण्डवा को हवाई मार्ग या रेल मार्ग से भी ऑक्सीजन टेंकर्स की आपूर्ति की जा सकती है। उन्होंने गत दिनों ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए इंदौर में गए खण्डवा के पटवारी की सड़क दुर्घटना के बाद हुई मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान से अनुरोध किया कि पटवारी के परिजनों को आवश्यक मदद दिलाई जाये।

सभी के समन्वित प्रयासों से कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण कर पायेंगे

कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने इस दौरान खण्डवा जिले में ऑक्सीजन ऑडिट कर कम ऑक्सीजन से अधिक मरीजों के उपचार के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि खण्डवा जिले में अधिकांश पंचायतों ने स्वप्रेरणा से सख्ती से कोरोना कर्फ्यू लागू किया है। इसी का परिणाम है कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रित हुए है। उन्होंने कहा कि आगे भी कोरोना कर्फ्यू के माध्यम से कोरोना नियंत्रण के प्रयास ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किए जायेंगे और जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय कर खण्डवा में कोरोना नियंत्रण के प्रभावी उपाय किए जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment