AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 April 2021

शनिवार को 4 शहरीय व 42 ग्रामीण केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन

 शनिवार को 4 शहरीय व 42 ग्रामीण केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन

खण्डवा 30 अप्रैल, 2021 -  कोरोना के संकमण की कड़ी तोड़ने के लिये जिले भर में 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  डी.एस. चौहान ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत् जिले में 1 मई को 4 शहरीय केन्द्रों, जिसमें जिला अस्पताल खंडवा के 3 केन्द्रों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में टीकाकरण किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों मे इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, सी.एच.सी. के ग्राम बोरगाँव बुजुर्ग, टाकलीकला, डोंगरगाँव, गांधवा, सिंगोट, गुडी, सी.एच.सी.पुनासा मे मून्दी, सिविल हॉस्पिटल मांधाता एवं सुलगाँव, सी.एच.सी.किल्लौद मे गंभीर , सेमरूढ, सी.एच.सी. छैगांवमाखन मे धनगॉव, सिरसोद, अहमदपुर खैगाँव, सुलगॉव जोशी, सी.एच.सी.हरसूद मे धनोरा, चारखेडा पुलिस आबादी, बोरीसराय सीएचसी खालवा मे खालवा, आशापुर, सेंधवाल, रोशनी , खार , पी.एच.सी. जावर में जावर, सिहाडा, रोहणी , सावखेडा पीपल्यातहार रणगाँव, कालमुखी, जिनवानीया, सिरपुर, बोरगॉवखुर्द, जसवाडी, बेडियाव, बडगॉवमाली, नहाल्दा, में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment