AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 1 May 2021

कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए हरसंभव व्यवस्था करें

 कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए हरसंभव व्यवस्था करें
वन मंत्री डॉ. शाह ने खालवा व हरसूद का दौरा कर अधिकारियों को दिए निर्देश




खण्डवा 1 मई, 2021 - प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शनिवार को जिले के खालवा व हरसूद का दौरा कर वहां के कोविड केयर सेंटर्स में मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरसूद व खालवा क्षेत्र के ग्रामीणों को कोविड संक्रमण के उपचार के लिए हरसंभव मदद स्थानीय स्तर पर की जायें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

वन मंत्री डॉ. शाह ने खालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने हरसूद के छात्रावास व खालवा के पोषण पुनर्वास केन्द्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के मनोरंजन के लिए एल.ई.डी. टी.वी., ठंडा व शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर व वाटर फिल्टर की व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने कहा कि खालवा के स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 15 लाख रूपये मूल्य की डिजिटल एक्सरे मशीन शीघ्र ही उपलब्ध कराई जायेगी, साथ ही वातानुकूलित शव वाहिनी भी खालवा क्षेत्र के लिए दी जा रही है। वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि हरसूद व खालवा कोविड केयर सेंटर्स में भर्ती मरीजों के उपचार के लिए कुल 22 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर व 15 कूलर दिए गए है। वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि ड्यूटीरत कर्मचारी दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे हैं। उन्होंने मरीजों के साथ साथ कोविड केयर सेंटर में ड्यूटीरत अधिकारी कर्मचारियों को भी अच्छा भोजन, चाय नाश्ता व शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि खालवा व हरसूद क्षेत्र के कोविड संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन के पर्याप्त सिलेण्डर्स की भी व्यवस्था की जायेगी।

No comments:

Post a Comment