AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 May 2021

ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए युवाओं का होगा ऑनसाइट रजिस्ट्रेषन

 ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए युवाओं का होगा ऑनसाइट रजिस्ट्रेषन 

खण्डवा 27 मई, 2021 - ग्रामीण क्षेत्र के 18 वर्ष से अधिक आयु नागरिकों को अब ऑनलाईन रजिस्ट्रेषन करवाना अनिवार्य नहीं होगा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया शासन प्राप्त निर्देषों के अनुसार जिला मुख्यालय को छोड़कर शेष बचे समस्त ग्रामीण अंचलों में कोविड-19 वैक्सिनेषन सत्र अब से टीकाकरण केन्द्र पर ही ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से आयोजित किये जायेंगे, समस्त ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जावेगी ताकि पहले आने वाले व्यक्ति को पहले वैक्सिनेषन किया जायेगा। डॉ. तंतवार ने बताया कि खण्डवा  नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण सत्र पहले की तरह ही ऑनलाईन बुकिंग के रूप में आयोजित किये जायेंगे इस हेतु 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु समुह के नागरिकों को कोविन पोर्टल, उमंग अथवा आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करवाना तथा स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य होगा शहरी क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपना रजिस्ट्रेषन तथा स्लॉट बुक करवाकर ही टीकाकरण हेतु आयें।

No comments:

Post a Comment