AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 May 2021

1 मार्च को कोविषील्ड का पहला टीका लगा है, वे अपना दूसरा टीका अवष्य लगाये

 1 मार्च को कोविषील्ड का पहला टीका लगा है, वे अपना दूसरा टीका अवष्य लगाये

खण्डवा 24 मई, 2021 - जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनलि तंतवार ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग जिन्हांेने 1 मार्च को कोविषील्ड का पहला टीका लगा है, वह नागरिक अपना दूसरा टीका 27 मई को नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अवष्य लगवायें। डॉ. तंतवार ने बताया कि नागरिक कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन करा कर आवंटित तिथि एवं समय पर अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेषन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है इसके लिए नागरिक अपना आधार कार्ड एवं अपनी फोटो आईडी ले जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते है। टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment