AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 May 2021

स्नातक के छात्र अब ‘‘एन.सी.सी.‘‘ को एक ऐच्छिक विषय के रूप में चुन सकेंगे

 स्नातक के छात्र अब ‘‘एन.सी.सी.‘‘ को एक ऐच्छिक विषय के रूप में चुन सकेंगे 

खण्डवा 19 मई, 2021 - नई शिक्षा नीति के अनुसार विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब एनसीसी को एक ऐच्छिक विषय के रूप में चुन सकेंगे। 36वीं बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी श्री राजीव कुमार ने बताया कि चाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत स्तानक के छात्रों को यह विकल्प मिलेगा। इस नई पहल से एनसीसी के विद्यार्थी बी और सी सटिफिकेट प्राप्त करने के साथ ही अब उच्च प्रशिक्षण के लिए अकादमिक केडिट भी प्राप्त कर सकेंगे , साथ ही केंद्रीय और राज्य सरकार की भर्तियों में अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने के पात्र हो सकेंगें। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी , डिग्री के साथ बोनस अंक भी मिलेंगे एनसीसी को पाठयकम के रूप में पढ़ाया जाएगा, इस नए पाठयकम को यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार छह सेमेस्टर और 24 केडिट प्वाइंट में विभाजित किया गया है। यह कोर्स नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है, जिससे एनसीसी के छात्रों को भविष्य में भी लगातार बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध होते रहेंगे। इलेक्टिव केडिट कोर्स सिद्धांत और व्यवहार आधारित है। इसके तहत सैन्य इतिहास पढ़ने के साथ शिविरों के माध्यम से छात्र मानचित्र और आकलन, फील्डक्राप्ट, युद्ध कौशल, हथियार प्रशिक्षण आदि प्राप्त कर सकेंगे, शारीरिक दक्षता विकसित करने के साथ आपदा प्रबंधन व राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन भी सीख सकेंगें इससे युवाओं को सैन्य संगठनों में रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। शिक्षा मत्रांलय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को एनसीसी को एक सामान्य क्रेडिट कोर्स के रूप में शामिल करने के निर्देश दिए है। 


No comments:

Post a Comment