AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 May 2021

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष

 कलेक्टर श्री द्विवेदी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष

खण्डवा 24 मई, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देष दिए कि अतिवर्षा से निपटने के लिए व्यवस्थित कार्य योजना बनाएं। उन्होंने जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, जे.सी.बी. मषीन संचालको, वेल्डिंग मषीन, गौताखोरो, नाव संचालकों, पटवारी, कोटवारो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के फोन नम्बर की जानकारी अद्यतन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को निर्देष दिए कि जिन पुल पुलियाओं पर वर्षा का पानी बरसात में पानी ओवर फ्लो होकर पुल के उपर आ जाता है वहां अभी से बेरियर की व्यवस्था कर लें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके तथा सूचना अंकित कराये कि बाढ़ का पानी पुल के उपर होने पर वाहन पुल पार न करें। 

जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के पहुंचविहिन ग्रामों में उचित मूल्य पर वितरित किए जाने वाला खाद्यान्न केरोसीन का भण्डारण सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पहुंचविहीन क्षेत्रों में जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त भण्डारण भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने उपार्जन केन्द्र पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी जिला अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े।

उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर के ऐसे स्थान चिन्हित कर लें जहां वर्षा का पानी एकत्रित होता हो, वहां सुधार की आवश्यकता हो तो तुरंत करा लें। इसके अलावा उन्होंने सभी जनपद पंचायत के सीईओ को अपने अपने क्षेत्र में नालों की साफ सफाई करानें के निर्देश भी दिए। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था के संधारण के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे विद्युत आपूर्ति संधारण के लिए टीम गठित कर लें तथा जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम भी स्थापित कर लें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर विद्युत आपूर्ति को सुधारा जा सके। 

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वर्षा ऋतु से पूर्व सभी आवश्यक दवाईयांे की आपूर्ति सुनिश्चित कर लें, ताकि जरूरत पड़ने पर कोई परेशानी न हो। इसके अलावा पशु चिकित्सा अधिकारी को भी दवाईयों की उपलब्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने होमगार्ड को निर्देश दिए कि वे बाढ़ सामग्री की लिस्ट तैयार कर सामग्री का भण्डारण कर लें तथा साथ ही तैराकों की भी लिस्ट तैयार कर लें।

No comments:

Post a Comment