AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 May 2021

2392 आवासीय भूखण्डों पर विस्थापित परिवारों को मिला मालिकाना हक

 2392 आवासीय भूखण्डों पर विस्थापित परिवारों को मिला मालिकाना हक
हरसूदवासियों ने वन मंत्री डॉ. शाह का किया नागरिक अभिनंदन



खण्डवा 19 मई, 2021 - गत दिवस मंत्री मण्डल की बैठक में इंदिरा सागर परियोजना के डूब प्रभावित 2392 परिवारों को आवासीय भूखण्डों पर मालिकाना हक देने संबंधी निर्णय लिया गया। इस उपलब्धि पर हरसूदवासियों ने प्रदेश के वन मंत्री एवं हरसूद क्षेत्र के विधायक डॉ. कुंवर विजय शाह को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर स्थानीय सरस्वती कुण्ड परिसर में उनका नागरिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम में नगर परिषद हरसूद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रामनिवास पटेल, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे एवं एनएचडीसी के महाप्रबंधक श्री शरद जयकर सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में वन मंत्री. डॉ. शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आर्शीवाद से ही हरसूदवासियों को यह बड़ी सौगात मिली है। मालिकाना हक मिल जाने पर हरसूदवासी अब अपने मकान का विस्तार भी कर सकेंगे। वन मंत्री. डॉ. शाह ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री जी प्रदेश में कोविड संक्रमण के कारण हरसूद नहीं आ रहे है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम होने पर मुख्यमंत्री जी का हरसूद आगमन होगा, तब उनका ऐतिहासिक स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया जायेगा।

वन मंत्री. डॉ. शाह कहा कि छनेरा के वार्ड क्रमांक 1 से 7 व वार्ड 15 के कुल 2392 परिवारों को आवासीय वितरण का मालिकाना हक मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भूखण्ड का मालिकाना हक मिलने से अब भूमि व भवन पर बैंक से लोन लिया जा सकेगा। हरसूदवासी अपने मकानों का विस्तार कर सकेंगे। वन मंत्री. डॉ. शाह ने कहा कि मेरी पहचान हरसूद व यहां के नागरिकों से ही है। यहां के नागरिकों का मैं कभी ऋण नहीं चुका सकता। उन्होंने कहा कि एनएचडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा हो गई है। शीघ्र ही हरसूद में 15 करोड़ रूपये लागत से सर्व सुविधायुक्त अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव एनएचडीसी द्वारा स्वीकृत किया जायेगा। 

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि वन मंत्री. डॉ. शाह की पहल पर केबिनेट में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने एसडीएम हरसूद डॉ. झाडे की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने अल्प समय में यह प्रस्ताव तैयार कर शासन को भिजवाया। उन्होंने सभी से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। एसडीएम डॉ. झाडे ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री मण्डल के निर्णय के बाद अब राजस्व विभाग द्वारा शीघ्र ही इस संबंध में अधिसूचना जारी होगी और हरसूद वासियों को मालिकाना हक मिलने संबंधी राजस्व अभिलेखों में जानकारी दर्ज हो जायेगी एवं हरसूदवासियों को मालिकाना हक के प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे।

No comments:

Post a Comment