AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 May 2021

कोरोना के संबंध में बैठक सम्पन्न

 कोरोना के संबंध में बैठक सम्पन्न

खण्डवा 29 मई, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रदेश में कोरोना कन्ट्रोल के संबंध में अवगत कराया कि पूरे प्रदेश में लगभग 95 प्रतिशत लोग स्वास्थ्य लाभ लेकर अपने घर जा चुके है। अभी सिर्फ इंदौर, भोपाल और मुरैना में कोरोना मरीजों की संख्या अधिक है। बाकि जिलों में 5 प्रतिशत से कम तथा प्रदेश के 18 जिलों में 1 प्रतिशत दर रह गई है। प्रदेश में 72 से 75 हजार सेम्पल लेकर टेस्ट रोजाना हो रहे है। इसके लिए उन्होंने पूरी टीम कलेक्टर, एसपी, विधायक, क्राइसिस सदस्य, बधाई के पात्र है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सावधानी जरूरी है। जिले में संक्रमण नहीं बढ़ना चाहिए पाजिटिविटी केस का टेस्ट तत्काल होना चाहिए, अगर एक सदस्य को भी पॉजिटिव पाया गया तो उसके पूरे परिवार का टेस्ट एवं उनसे मिलने वालों का भी टेस्ट होगा। गांवों में पॉजिटिव पाए जाने पर आसपास के 2 घरों को भी कन्टेन्मेंट क्षेत्र में लिया जायेगा तथा शहरों में पॉजिटिव पाए जाने पर आसपास के 5 घरों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र में लिया जायेगा। अगर सर्दी, जुकाम भी हो तो टेस्ट करायें, टेस्ट नहीं कराने तथा दवाई नहीं लेने पर फेफडे आदि खराब होने की संभावना बनी रहती है। अनलॉक की स्थिति में 1 से 15 दिन तक सावधानी अतिआवश्यक है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल अवश्य रखा जायें, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या नहीं बढेगी तथा तीसरी लहर रोकने में हम सक्षम हो सकेंगे, इसके लिए पूरी सजगता से रहे। अनलॉक के लिए क्राइसिस बैठक में निर्णय लिया जाये, फिर अनलॉक की कार्यवाही की जाये। गांव गांव में जनता को साथ में लेकर सावधानी रखी जाये। इसी तरह चरणबद्ध तरीके से कोरोना को समाप्त करने की योजना बनायें। टीकाकरण को जन आन्दोलन बनाना है। अस्पतालों में भी मास्क लगाना, दूरी बनाना, मेडिकल ऑक्सीजन एवं उपलब्धता आवश्यक है तथा गांवों में ग्रीन, येलो व रेड जोन बनाकर लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण सुनिश्चित हो। 

खण्डवा के वीसी कक्ष में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर एस.एल. सिघाड़े सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment