AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 May 2021

जो किसान उपार्जन से छूट गये है, उनको एसएमएस जारी करें

 जो किसान उपार्जन से छूट गये है, उनको एसएमएस जारी करें 
प्रमुख सचिव खाद्य श्री किदवई ने जारी किए निर्देश

खण्डवा 19 मई, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहँ खरीदी जारी रखी जाए। प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के जिला आपूर्ति अधिकारी, उप पंजीयक सहकारिता और जिला प्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक को निर्देश दिये गए है कि किसानों से खरीदी किसी भी स्थिति में बंद न की जाये। केवल वर्षा के कारण खरीदी अस्थाई रूप से स्थगित की गई है। उन्होंने बताया कि जो किसान छूट गये है या फिर 17 से 19 मई 2021 में उनको एसएमएस जारी करे गये थे, उन्हें पुनः खरीदी के एसएमएस जारी किए जायें और उपार्जन की कार्यवाही की जाए। इस जानकारी का प्रचार प्रसार भी किया जाये, जिससे शेष रहे किसानों में कोई संशय की स्थिति न रहे। इंदौर एवं उज्जैन संभाग में उपार्जन समाप्त हो चुका है। शेष संभागों में उपार्जन के संबंध में खरीदी के निर्देश दिये गये है। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को असामयिक वर्षा से समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूँ के बचाव की कार्यवाही भी करने को कहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में 20 मई से 27 मई 2021 में मौसम विभाग द्वारा जबलपुर, होशंगाबाद तथा इंदौर संभाग के दक्षिण जिलों को छोड़कर मौसम खुला रहने और प्रदेश में 27 मई से 3 जून तक मौसम खुला रहने का अनुमान दिया गया है और 4 जून 2021 से पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में प्री-मानसून की बारिश का अनुमान दिया गया है।

No comments:

Post a Comment