AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 May 2021

हरसूद में बाढ़ आपदा के संबंध में बैठक सम्पन्न

 हरसूद में बाढ़ आपदा के संबंध में बैठक सम्पन्न

खण्डवा 27 मई, 2021 - वर्षा ऋतु में अतिवृष्टि व बाढ़ की स्थिति से राहत/डूब प्रभावित क्षेत्र में बचाव/सुरक्षा व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन व अन्य समस्याओं के संबंध अनुभाग हरसूद के विकास खण्ड हरसूद/खालवा/ किल्लौद के समस्त अधिकारियों के साथ 27 मई को बैठक का आयोजन श्री परीक्षित झाडे ( भा.प्र.से. ) अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी हरसूद की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में अनुभाग के बाढ़/आपदा के संवेदनषील/अतिसंवेदनषील ग्रामों का चिन्हांकन कर आपदा के विभिन्न बिन्दुओं जैसे- राहत एवं बचाव, नुकसानी आंकलन , आवश्यक वस्तुओं की पूर्णतः , स्टॉक , दवाईयां , पेयजल , राहत कैंप , इत्यादि बिदुओं के बारे में विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में पहाडी क्षेत्र पर विगत वर्षों में अत्यधिक मात्रा में हुई वर्षा से अग्नि नदी में आई बाढ़ की स्थिति को समझते हुए इस वर्ष सभी वनरक्षकों को वायरलेस सेट उपलब्ध कराने हेतु वन विभाना को निर्देशित किया गया, ताकि पहाड़ी क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा होने से समय पर जानकारी प्राप्त हो सके। एन.एच.डी.सी./वन/मत्स्य विभाग को निर्देशित किया गया कि अनुभाग में डूब क्षेत्र के संवेदनषील/अतिसंवेदनषील ग्रामों में नाव व तैराक की व्यवस्था करें। 

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर मलेरिया/ डायरियाहिजा व अन्य वर्षा ऋतु तथा बाढ़ आपदा के दौरान आवश्यक होने वाली समस्त दवाईयों का पर्याप्त भण्डारण प्रदाय करने हेतु अवगत कराया गया। मत्स्य विभाग को पत्र जारी कर अनुभाग में यदि बचाव राहत कार्य हेतु गोलाखोरों की आवश्यकता होती है तो उस हेतु मत्स्य ठेकेदारों के गोताखोरों की जानकारी संकलित करने हेतु अवगत कराया गया। 

पुलिस विभाग को निर्देशित कर जिला सैनानी होमगार्ड को पत्र जारी कर प्रत्येक विकासखण्ड में एक - एक रेस्क्यू टीम मय बचाव सामग्री एवं तदसंबंध में यदि आवश्यकता हो तो जिला आपदा एवं बचाव फंड से क्रय करने हेतु अवगत कराया गया। एम.पी.आर.डी.सी/पी.डब्ल्यू.डी/पीएमजीएसव्हाय/सेतु निर्माण को पत्र जारी कर वर्षा से पूर्व 15 दिवस में अपने - अपने विभाग के क्षतिगस्त पुल - पुलियाओं को दुरुस्त करने तथा संकेतचिन्ह लगाने एवं हेतु निर्देशत किया गया। समस्त विभागों को कर्मचारियों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने व प्रत्येक संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील ग्राम में एक - एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति हेतु निर्देशित किया गया। अनुविभाग स्तर पर तहसील हरसूद में कंट्रोल रूम की स्थान की जिसका दूरभाष नंबर 07327-272246 साथ ही प्रत्येक विकासखण्ड में जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जावें। जिसके प्रभारी अधिकारी संबंधित तहसील/टप्पे के तहसीलदार एवं संबधित जनपद क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभारी होंगे।

No comments:

Post a Comment