AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 31 May 2021

साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

 साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

खण्डवा 31 मई, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने बैठक में उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि कृषि, खाद, बीज व उर्वरक का भण्डारण समय पर कर लें और किसानों को वितरित कर दें। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों का वैक्सीनेशन करायें। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े व श्री राजेश जैन, हरसूद एसडीएम डॉ. परीक्षित झाडे, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि नालों की सफाई व जर्जर मकानों पर नोटिस चस्पा करायें। साथ ही मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल को निर्देश दिए कि बिजली के झूलते हुए तारों को व्यवस्थित करायें तथा खम्बों तथा पेड़ों की छटाई करायें, जिससे बिजली वायरिंग से पेडों की दूरी बनी रहे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित अंकुर योजना अंतर्गत हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाने हेतु निर्देशित किया। इसके लिए वायु दूत एप डाउनलोड कर वृक्ष की फोटो अपलोड करें तथा एक माह बाद भी उस वृक्ष की प्राग्रेस की फोटो अपलोड करें। अधिकारियों को कोविड से सावधानी एवं सर्तकता हेतु अवगत कराया। बैठक में गैस एजेंसी, पेट्रोल पम्प, मण्डी कर्मचारियों, हाथ ठेला, सब्जी बेचने वाले एवं अन्य मजदूर वर्ग का भी शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment