AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 May 2021

कम ऑक्सीजन खर्च करके भी सेचुरेशन लेविल मेन्टेन किया जा सकेगा

 कम ऑक्सीजन खर्च करके भी सेचुरेशन लेविल मेन्टेन किया जा सकेगा

खण्डवा 21 मई, 2021 - हरसूद एसडीएम डॉ. परीक्षित झाडे ने मेडिकल कॉलेज नागपुर के अपने सहपाठी डॉक्टर्स के साथ चर्चा कर व इंटरनेट से जानकारी संकलित कर कोरोना मरीजों के लिए कम ऑक्सीजन खर्च करके भी मरीजों के ऑक्सीजन सेचुरेशन का अच्छा स्तर मेंटेन करने में सफलता प्राप्त की है। डॉक्टर झाडे ने बताया कि उन्होंने एनेस्थीसिया में उपयोग में आने वाले बेन सर्किट को बायपेप मास्क से कनेक्ट करके कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन दी, जिससे जिन मरीजों को 15 से 20 लीटर प्रति मिनिट दर से ऑक्सीजन लग रही थी, उन्हें इस मोडिफाइड बेन सर्किट का उपयोग कर मात्र 5 से 6 लीटर प्रति मिनिट दर से ऑक्सीजन खर्च करने के बावजूद भी मरीजों का ऑक्सीजन सेचुरेशन लेविल बढ़ाने में सफलता प्राप्त की। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि इस प्रयोग से ऑक्सीजन की खपत काफी कम होगी और उपलब्ध ऑक्सीजन से अधिक मरीजों को राहत दी जा सकेगी।

No comments:

Post a Comment