AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 May 2021

किसानों की सुविधा के लिए सहकारी बैंकों का कार्यालयीन समय बढ़ाया गया

 किसानों की सुविधा के लिए सहकारी बैंकों का कार्यालयीन समय बढ़ाया गया 
सहकारी बैंक के खाताधारक किसान अब किसी भी एटीएम से राशि निकाल सकेंगे

खण्डवा 19 मई, 2021 - सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने आयुक्त सहकारिता श्री नरेश पाल एवं एम. डी.  केंद्रीय सहकारी बैंक श्री प्रदीप नीखरा को किसानों को बैंकों से राशि के आहरण और बैंकिंग सुविधा देने के लिए सहकारी बैंक की शाखाओं में कार्य का समय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी बैंकों का कार्य समय प्रातः 10ः30 से दोपहर 2ः30 बजे तक कर दिया गया था, जिसे सहकारिता मंत्री डॉ  भदौरिया के निर्देश पर सुबह 9ः30 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। जिससे किसान अब उपार्जन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि का आहरण आसानी से कर सकेंगे।

एटीएम से भी निकाल सकेंगे राशि

सहकारी बैंक खाता धारक किसान अब किसी भी एटीएम से निःशुल्क राशि का आहरण कर सकेंगे। मंत्री डॉ. भदोरिया ने निर्देश दिए है कि सभी किसानों को एटीएम कार्ड जारी किए जाएं ताकि किसान अपनी सुविधानुसार किसी भी समय, किसी भी एटीएम से राशि का आहरण कर सकें। इससे जहां एक और सहकारी बैंकों में भीड़ कम होने से कोरोना संक्रमण से बचाव होगा। साथ ही, किसान भी आसानी से राशि का आहरण कर पाएंगे।

No comments:

Post a Comment