AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 May 2021

शनिवार को 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का होगा वेक्सिनेषन

 शनिवार को 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का होगा वेक्सिनेषन

खण्डवा 28 मई, 2021 - जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 29 मई शनिवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु समूह के नागरिकांे का खंडवा शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र मंे भी वेक्सिनेषन होगा, जिसमे जिला अस्पताल बी ब्लाक में 3 केन्द्रो पर और गुरूनानक स्कूल खण्डवा, गणेष गोषाला खण्डवा, नवचड़ी मन्दिर परिसर खण्ड़वा, अग्रवाल धर्मषाला खण्ड़वा में टीका  लगाया जायेगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथ. स्वा. केन्द्र पर भी टीके लगाये जायेगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षैत्र के अंतर्गत सिवील अस्पताल ओंकारेष्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना, रिछफल, सुलगांव, पुरनी, जामकोटा, बोरगांव बुजुर्ग, गांधवा, सिंगोट, गुड़ी, आषापुर, खार, रोषनी और सेंधवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, हरसूद, किल्लोद, छैगांवमाखन और खालवा में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे ।

डॉं. तंतवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को अब ऑनलाईन रजिस्ट्रेषन करवाना अनिवार्य नहीं होगा। जिला मुख्यालय को छोड़कर शेष बचे समस्त ग्रामीण अंचलों में कोविड टीकाकरण केन्द्र पर ही ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से आयोजित किये जायेंगे, समस्त ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जावेगी ताकि पहले आने वाले व्यक्ति को पहले वैक्सिनेषन किया जायेगा। डॉ. तंतवार ने बताया कि खण्डवा नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण सत्र पहले की तरह ही ऑनलाईन बुकिंग के रूप में आयोजित किये जायेंगे इस हेतु 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु समुह के नागरिकों को कोविन पोर्टल, उमंग अथवा आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करवाना तथा स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य होगा शहरी क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपना रजिस्ट्रेषन तथा स्लॉट बुक करवाकर ही टीकाकरण हेतु आयें।

No comments:

Post a Comment