AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 31 May 2021

जिला अस्पताल में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर दिलाई शपथ

 जिला अस्पताल में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर दिलाई शपथ

खण्डवा 31 मई, 2021 - जिला चिकित्सालय खंडवा में 31 मई 2021 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर डॉ. जी.एस. छाबड़ा दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, डॉ. राकेश रेवारी दंत रोग विशेषज्ञ, जिला तंबाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. सुजीत वर्मा, एवं  डॉ. अनिरुद्ध कौशल, डॉ. संजीव दिक्षित, डॉ. नितिन कपूर, डॉ. अंजलि जयसवाल, मेट्रन व अन्य स्टाफ उपस्थित था। प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें यह सुनिश्चित किया जाता है कि तम्बाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं तम्बाकू के सेवन से रोकथाम हेतु संबंधित नीतियों का सख्ती से पालन हो। 

       जिला तंबाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. सुजीत वर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मानया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं, छात्र छात्राओं एवं जनसमान्य में तम्बाकू सेवन, धूम्रपान सेवन की बढती प्रवृत्ति को रोकने के लिये तम्बाकू, बीडी, सिगरेट के दुष्परिणामों से अवगत कराना है। ताकि युवाओं एवं जनसमान्य को कैंसर, टी.बी., हृदयघात आदि बीमारियों से बचाया जा सके तथा तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की रोकथाम हेतु जनजागृति का वातावरण बनाया जाकर तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बचने का संदेश दिया जा सके। तम्बाकू के उपयोग से लोगों के फेफड़े प्रभावित होते है एवं अन्य बीमारियां भी होती है जैसे- फेफड़ों का कैंसर, श्वसन तंत्र की बीमारी, गर्भावस्था के समय धूम्रपान अथवा धूम्ररहित तम्बाकू के सेवन से शिशु को होने वाले दुष्प्रभाव अस्थमा, निमोनिया ब्रोन्काइटिस, बार-बार श्वसन तंत्र का संक्रमण एवं क्षयरोग इत्यादि। इसके सेवन से हृदय और रक्त संबंधी बीमारियाँ, पुरूषों में नपुंसकता और महिलाओं में प्रजनन क्षमता में कमी आना, बांझपन जैसी समस्याएँ भी उत्पन्न होती है। बीमारियों की रोकथाम एवं इलाज में होने वाले खर्चे में से अधिकांश राशि तम्बाकू सेवन के कारण होने वाली बीमारियों के इलाज में खर्च होती है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार धूम्रपान करने वालों को कोरोना से संक्रमित होने की अधिक संभावना है। सिगरेट, बीड़ी एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद का सेवन करने से कोरोना वायरस व्यक्ति के हाथ से मुंह तक एवं फिर शरीर में प्रवेश कर सकता है।  धूमपान करने वालों को पहले से ही फेफड़े की बीमारी हो सकती है या फेफड़ों की क्षमता कम हो सकती है जिससे गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही धूमपान न करने वालों के मुकाबले धूमपान करने वालों को बीमारी की चपेट में आने पर सघन चिकित्सा और वेंटिलेटर की जरूरत कहीं अधिक होती है। आज हम ऐसी परिस्थिति में है। जहाँ कोरोना संक्रमण के साथ तम्बाकू उत्पादों का सेवन भी बढ़ता जा रहा है। यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य धूमपान या अन्य तम्बाकू उत्पाद का सेवन छोड़ना चाहता है तो वह कुछ सुझाव को अपनाकर आसानी से तम्बाकू सेवन छोड़ सकता है जैसे - तम्बाकू छोड़ने के लिए कुछ सुझाव तम्बाकू सेवन की आदत छोड़ने तम्बाकू युक्त सारी वस्तुएँ अपने पास से हटा उन जगहों और लोगों से दूर रहे जो तम्बाकू की तलब की याद दिलाए।  

No comments:

Post a Comment