AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 May 2021

22 मई को युवाओं को खण्डवा के 6 और ग्रामीण क्षेत्र के 7 केन्द्रांे पर लगेगा टीका

22 मई को युवाओं को खण्डवा के 6 और ग्रामीण क्षेत्र के 7 केन्द्रांे पर लगेगा टीका

खण्डवा 21 मई, 2021 -  शनिवार 22 मई को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु समूह के युवाओं को खंडवा शहर कें 6 केन्द्रों और ग्रामीण क्षेत्र के 7 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन लगाया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि शनिवार को जिन केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा, उनमें सरस्वती षिषु मंदिर परिसर वैकुंठ नगर के 3 केन्द्र पर और जिला अस्पताल बी ब्लाक में 3 केन्द्र शामिल है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी, पुनासा, पंधाना, हरसूद, छैगांवमाखन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, सिहाडा में होगा। अठारह वर्ष से 44 वर्ष के आयु के नागरिकों को अपना रजिस्ट्रेषन टीका लगाने के लिए पात्र हितग्राही कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन करवाकर तथा स्लॉट बुक कराकर नियत तिथि पर ही टीकाकरण के लिये जायंे। बिना पूर्व पंजीयन के टीकाकरण केन्द्र पर न जायें, अन्यथा अनावश्यक परेशानी होगी। 


No comments:

Post a Comment