AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 May 2021

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा में कोविड संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा में कोविड संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली
इंदौर संभाग के कलेक्टर्स से चर्चा कर की गई समीक्षा


खण्डवा 20 मई, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इंदौर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स व जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा कर जिलों में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित मरीजों को हरसंभव उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने ब्लैक फंगस के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने तथा बच्चों में कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश भी दिए। खण्डवा कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हरीश कोटवाले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान कहा कि खण्डवा जिले में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है, फिर भी अभी सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने अगले कुछ दिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा नागरिकों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस दौरान बताया कि जिले में किल कोरोना-3 अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के दल घर घर जाकर सर्वे कर रहे है तथा जिले के दो तिहाई परिवारों का सर्वे पूरा हो चुका है। शेष परिवारों का सर्वे अगले 3-4 दिन में कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की जांच कराने के दौरान जिन मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट आती है उन्हें भी होम क्वारेंटीन किया जाता है, ताकि संक्रमण फैलने की कोई संभावना न रहे। 

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि जिले में अभी 200 से अधिक ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर उपलब्ध है, अगले कुछ दिनों में लगभग 200 कंसेन्ट्रेटर और उपलब्ध हो जायेंगे। जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर कोविड केयर सेंटर कार्यरत है तथा वहां उस क्षेत्र के मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। तहसील स्तरीय कोविड सेंटर्स में भी ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराये गए है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र से तहसील स्तर पर ही इलाज कराने के इच्छुक ग्रामीणजनों को ऑक्सीजन की सुविधा भी वहां मिल सके। उन्होंने बताया कि तहसील स्तरीय कोविड केयर सेंटर में 300 बेड की सुविधा उपलब्ध है, अभी मात्र 42 मरीज वहां उपचाररत है। किल कोरोना सर्वे के दौरान ग्रामीणों को दवाई की किट व पेम्पलेट वितरित किए जा रहे है। कोविड केयर सेंटर्स में मरीजों को योग प्रशिक्षकों द्वारा योग का अभ्यास कराया जाता है, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर बनी रहे और वे जल्दी स्वस्थ हो सके। 

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के पास सेवा भारती के सहयोग से कोविड मरीजों के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, जो मरीजों व उनके परिवारजनों के बीच सेतु का कार्य करती है। सेवा भारती के कार्यकर्ता मरीजों को उनके परिजनों से वीडियो कॉल करके बात भी करवाते है, ताकि परिजन अपने मरीज के स्वास्थ की जानकारी ले सके। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना कर्फ्यू को अच्छी तरह लागू किया गया है। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने, मास्क न लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों से लगभग 1 करोड़ रूपये जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि जिले में पोस्ट कोविड वार्ड की स्थापना के लिए भी तैयारियां की जा रही है। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री पटेल ने इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा कर उन्हें बताया कि खण्डवा जिले में जिला प्रशासन के साथ साथ सेवा भारती संस्था, जन अभियान परिषद तथा अन्य समाजसेवी संगठनों के सहयोग से मरीजों के उपचार की अच्छी व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment