AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 May 2021

वीडियो कॉल से मरीजों के हालचाल जान रहे हैं उनके परिवारजन

 ‘‘संवाद सेतु‘‘ 

वीडियो कॉल से मरीजों के हालचाल जान रहे हैं उनके परिवारजन


खण्डवा 20 मई, 2021 - जिला अस्पताल से संबंद्ध मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर संेटर के पास ही हेल्प डेस्क ‘‘संवाद सेतु‘‘ बनाया गया है। इसके तहत जिला अस्पताल के आइसोलेषन वार्ड मे भर्ती कोरोना पॉजिटीव मरीजों की तबीयत व उनके हालचाल जानने के लिए उनके परिवारजन टेबलेट के माध्यम से वीडियो कॉल कर सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि इस संवाद सेतु व्यवस्था में काउन्सलर जितेन्द्र प्रजापति और कन्हैया भलराय की डयुटी लगाई गई है। ये दोनों कर्मचारी प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे के बीच आइसोलेषन वार्ड मे भर्ती मरीजो से उनके परिवारजनो की बातचीत वीडियो कॉल के माध्यम से करवा देते हैं। इस व्यवस्था से जहां एक ओर मरीज को भी राहत मिलती हैं तथा वह अपनी बात परिवारजनों तक पहुंचा सकता है। वहीं दूसरी ओर परिजन भी मरीज से बात करके राहत महसूस करते है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि गुरूवार को कोविड वार्ड मे भर्ती हरसूद विकासखण्ड के ग्राम तोरणिया निवासी मरीज महेष पिता रामसिंग से उसके भाई दमनसिंग ने वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की। इस व्यवस्था की मरीज व उसके परिजन दोनों ने ही सराहना की है। 

No comments:

Post a Comment