AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 18 May 2021

शराब की अवैध बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी

 शराब की अवैध बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी

खण्डवा 18 मई, 2021 - कोरोना संकमण की रोकथाम हेतु खंडवा जिले के नगरीय निकायों में घोषित लॉकडाउन में आबकारी विभाग खंडवा द्वारा निरंतर अवैध मदिरा विक्रय, परिवहन, संग्रहण पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी जिला खंडवा श्री आर.पी. किरार ने आबकारी अमले ने अपने मुखबिर तंत्र को सकिय करते हुये सोमवार व मंगलवार को नियमित गश्त के दौरान खंडवा जिले के ग्राम कोलाडिट में आरोपी चन्द्रपाल उर्फ चन्दु पिता प्रतापसिंह के ढाबे से 135 पाव देशी मदिरा प्लेन , एवं 30 लीटर हाथभट्टी मदिरा कुल 57 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई। इसके अलावा जिले में सनावद - पुनासा मार्ग पर एक आयशर ट्रक से 240 पेटी प्लेन तथा 48 पेटी मसाला मदिरा जप्त कर आरोपी प्रवीण पिता आनंदीलाल को गिरफ्तार कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा दोनो आरोपियों को जेल भेजा गया। इन दोनों प्रकरणों में बरामद मदिरा का अनुमानित मूल्य रू. 12.50 लाख है एवं जप्त वाहन का अनुमानित मूल्य लगभग 20 लाख रूपये है। इस कार्यवाही में श्री आर.पी.अहिरवार, श्री जे.एस.ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं श्री शेरसिंह मोरे, सुश्री हेमलता मुवेल आबकारी उपनिरीक्षक तथा अधीनस्थ स्टाफ का विशेष योगदान रहा है। 

No comments:

Post a Comment