AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 28 February 2021

भण्डार गृह बनने से रामाजी की आय बढ़ी तो घर में आई खुशहाली

 खुशियों की दास्ताँ
भण्डार गृह बनने से रामाजी की आय बढ़ी तो घर में आई खुशहाली

खण्डवा 28 फरवरी, 2021 - खालवा निवासी रामाजी पिछले कई वर्षो से अपनी ढाई एकड़ जमीन पर रबी और खरीफ दोनों फसलों में प्याज की खेती कर रहे हैं। पहले खेत से प्याज निकालकर सीधे मण्डी ले जाकर 4-5 रूपये किलो के चालू भाव पर बेच देते थे। जब से सरकार की योजना के तहत उन्होंने भण्डार गृह बनवाया है तो अब खेत से लाकर प्याज भण्डार गृह में रख देते है और जब बाजार मूल्य 20-25 रूपये किलो हो जाता है तो बेच देते है, जिससे उनकी आय लगभग 4-5 गुनी बढ़ गई है। रामाजी बताते है कि आय 4-5 गुना बढ़ जाने से घर में खुशहाली आ गई है और सभी परिवारजन बहुत खुश है।

रामाजी ने बताया कि गोदाम न होने पर प्याज को रखने की जगह नही थी, अतः कम भाव पर बेचना उनकी मजबूरी थी। वो हर बार लगभग 200 क्विंटल प्याज 5 रूपये किलो के भाव पर लगभग 1 लाख रूपये में बेचते थे। अब चूंकि सरकारी मदद से गोदाम बन गया है तो उन्होंने इस बार कुछ दिन प्याज नही बेची और गोदाम में रख दी। चार-पॉंच माह बाद जब प्याज का बाजार भाव 25 रूपये किलो हो गया तो उन्होंने अपनी 200 क्विंटल प्याज बेचकर लगभग 5 लाख रूपये की आय प्राप्त की। उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बडवाया ने बताया कि सरकार की प्याज भण्डार गृह की योजना के तहत प्याज उत्पादक किसानों को 50 मेट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनवाने के लिए उसे 1.75 लाख रूपये का अनुदान भी मिलता है। रामाजी बताता है कि उसने जब से यह सुना है कि ‘‘आत्म निर्भर भारत योजना‘‘ के तहत ‘‘एक जिला एक उत्पाद‘‘ कार्यक्रम के तहत खण्डवा जिले में प्याज की फसल को चुना गया है‘‘ तो उसकी खुशी और बढ़ गई है, क्योंकि अब प्याज का और अच्छा मूल्य मिलेगा, जिससे उसका परिवार और अधिक खुशहाल होगा। 


रविवार को 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, अब कुल एक्टिव केस हुए 28

 रविवार को 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, अब कुल एक्टिव केस हुए 28

खण्डवा 28 फरवरी, 2021 - गत चौबीस घंटों में 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, इस तरह कुल जिले में अब तक 2392 मरीज पॉजिटिव आ चुके है। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल 28 एक्टिव केस है। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि रविवार को कुल 91 मरीजों के सेम्पल लिए गए है। जिले में अब तक कुल 77953 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके है, जिसमें से 74286 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। गत चौबीस घंटे में 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, इस तरह अब तक कुल 2301 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके है।

1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों को लगेगा कोरोना का टीका

1 मार्च  से वरिष्ठ नागरिकों को लगेगा कोरोना का टीका

खण्डवा 28 फरवरी, 2021 - स्वास्थ्य विभाग ने 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का कोरोना वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया है। इसकी शुरूआत 1 मार्च 2021 को होने जा रही है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने बताया कि 1 मार्च से कोविड टीकाकरण 2.0 की शुरूआत जिला अस्पताल परिसर के ब ब्लॉक खण्डवा से की जा रही है। टीकाकरण के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविन 2.0 एप पर या आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन कराना होगा तथा इस एप के माध्यम से टीकाकरण का स्थान व समय भी निर्धारित होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कोविन एप के माध्यम से अपना पंजीयन करायें तथा अपनी पसंद अनुसार टीकाकरण का स्थान व तिथि तय कर टीकाकरण के लिए निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचे, ताकि उनका टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि  जो वरिष्ठ नागरिक टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करने में सक्षम नही है वे सीधे निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र में जाकर आधार कार्ड एवं अपनी फोटो आईडी ले जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतावर ने कहा कि टीकाकरण प्रति सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को प्रात 9 से सायं 5 बजे तक किया जायेगा। लेकिन आनलाईन पंजीयन एवं आफलाईन टीका लगाने की संख्या प्रतिदिन निर्धारित की जायेगी। 

Saturday 27 February 2021

अब सभी पेंशन प्रकरण ऑनलाइन तैयार होंगे, भुगतान में नहीं होगा विलंब

 अब सभी पेंशन प्रकरण ऑनलाइन तैयार होंगे, भुगतान में नहीं होगा विलंब

खण्डवा 27 फरवरी, 2021 - सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्णय के संदर्भ में अगले माह में सेवानिवृत्त होने वाले सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों को ऑनलाइन तैयार कर लिया जाएगा ताकि पेंशन भुगतान में एक भी दिन का विलंब नहीं हो। पेंशन प्रकरणों के सबंध में आने वाली कठिनाईयों के लिए संभागीय पेंशन अधिकारी व कोषालय से सम्पर्क किया जा सकता है। सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भोपाल में आयोजित किया गया है। वल्लभ कोषालय भोपाल द्वारा वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली आईएफएमआईएस के अंतर्गत पेंशन प्रकरणों में आ रही विभिन्न स्तर के अधिकारी और कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। प्रशिक्षण में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, वल्लभ भवन श्री प्रदीप ओमकार ने ईएसएस व पेंशन मॉडयूल के अंतर्गत पेंशन प्रकरणों को ऑनलाइन तैयार करने की प्रक्रिया व जानकारी विस्तार से बताई। 


शनिवार को 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस हुए 27

 शनिवार को 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस हुए 27

खण्डवा 27 फरवरी, 2021 - एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गत चौबीस घंटे में 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इस तरह कुल जिले में अब तक 2387 मरीज पॉजिटिव आ चुके है। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल 27 एक्टिव केस है। डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कुल 104 मरीजों के सेम्पल लिए गए है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 77769 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके है, जिसमें से 74075 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। गत चौबीस घंटे में 4 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, इस तरह अब तक कुल 2297 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

किसान कल्याण योजना में 51,490 किसानों के खातों में 2-2 हजार रू. जमा किए गए

 किसान कल्याण योजना में 51,490 किसानों के खातों में 2-2 हजार रू. जमा किए गए


खण्डवा 27 फरवरी, 2021 - शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपये प्रति किसान के मान से कुल 400 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। इसमें खण्डवा जिले के 51,490 किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपये के मान से कुल 10,29,80,000 रूपये अंतरित किए गए है। दमोह में आयोजित कार्यक्रम का खण्डवा के गौरीकुंज सभागृह में भी सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीश कोटवाले, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाडे, एसडीएम खण्डवा श्रीमती ममता खेडे सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रनिधिगण मौजूद थे।

गौरीकुंज में आयोजित कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की गई, जिसके तहत कृषकों को वर्ष में 2-2 हजार रूपये की तीन समान किश्तों में कुल राशि रूपये 6 हजार का भुगतान किया जाता है। इस योजना के साथ ही राज्य शासन द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें प्रत्येक वित्तीय वर्ष में दो-दो हजार रूपये की किश्तों में कुल राशि 4 हजार का भुगतान किसानों को किया जाता है। इस तरह किसानों को हर वर्ष 10 हजार रूपये की नगद सहायता मिलेगी। गौरीकुंज सभागृह में उपस्थित किसानों ने दमोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण सुना। 

पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री हरीश कोटवाले ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गत 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के कुल 9,989 किसानों के खाते में 2 हजार रूपये के मान से 1,99,78,000 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इसके अलावा गत 30 जनवरी को जिले के 27,227 किसानों के खाते में 5,44,54,000 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा कन्या पूजन कर किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया।

Friday 26 February 2021

नेशनल लोक अदालत से पूर्व विद्युत कम्पनी के अधिकारियों के साथ बैठक

 नेशनल लोक अदालत से पूर्व विद्युत कम्पनी के अधिकारियों के साथ बैठक 

खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव श्री हरिओम अतलसिया के निर्देशन में व तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश विद्युत, खण्डवा श्री के.पी. मरकाम की उपस्थिति में आगामी 10 अपै्रल 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक विद्युत विभाग के प्रीलिटिगेशन व न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु शुक्रवार को खण्डवा जिले के विद्युत विभाग के अधिकारीगण आदि के साथ प्रीसिटिंग मीटिंग का आयोजन ए.डी.आर. सेन्टर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा में किया गया। इस प्रीसिटिंग में श्री हरिओम अतलसिया द्वारा उपस्थित विद्युत विभाग केे अधिकारीगण आदि के साथ आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में चर्चा कर अधिक से अधिक प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निराकरण हेतु उचित निर्देश दिये गये। इस प्रीसिटिंग में खण्डवा जिले की विद्युत विभाग के सहायक यंत्री श्री नितिन चौहान, श्री अकरम अली, श्री डी.के. दुधे, श्री डी.के. बुके, एवं श्री संजय सावले उपस्थित थे।

शुक्रवार को 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं

 शुक्रवार को 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं

खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गत चौबीस घंटे में 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इस तरह कुल जिले में अब तक 2383 मरीज पॉजिटिव आ चुके है। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल 27 एक्टिव केस है। डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कुल 138 मरीजों के सेम्पल लिए गए है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 77451 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके है, जिसमें से 73741 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब तक कुल 2293 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

4 केन्द्रों पर कुल 264 को लगाया गया कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज

 4 केन्द्रों पर कुल 264 को लगाया गया कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज 

खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - जिले के 4 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 264 स्वास्थ कर्मियों को वैक्सीन का दूसरा डोज शुक्रवार को लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि कुल 4 टीकाकरण केन्द्रों पर खण्डवा शहर स्थित जिला अस्पताल के साथ साथ जैन नर्सिंग होम, गुर्जर हॉस्पिटल एवं हिन्दुजा हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वेक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। 

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 1 अपराधी को जेल भेजने के आदेश जारी

 राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 1 अपराधी को जेल भेजने के आदेश जारी

खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने 1 अपराधी भुरू उर्फ इल्ली उर्फ अकील पिता हनीफ निवासी रामेश्वर टेकड़ा खण्डवा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला जेल खण्डवा में निरूद्ध करने के आदेश जारी किए है।   

ग्राम दिदम्दा के शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर ही हल की गई

 ग्राम दिदम्दा के शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर ही हल की गई




खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ वनग्राम दिदम्दा में हितग्राही सम्पर्क शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं अधिकारियों ने सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण किया गया। इस शिविर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। शिविर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भलावे ने उपस्थित ग्रामीणों को फौती नामांतरण संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने ग्रामीणों को वनाधिकार पट्टे भी प्रदान किए। शिविर में ग्राम दावनिया, बकार्जुन, गुलाई, झिरपा एवं चाकरा सहित आसपास के गांव के निवासी उपस्थित थे।

ग्रामीणों को वितरित किए राजस्व अभिलेख व फौती नामांतरण संबंधी प्रमाण पत्र

जिन ग्रामीणों को नामांतरण पट्टे प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, उनमें संतोष, सेंबती बाई, लखन, फुल्लोबाई, मनीराम, ज्ञानसिंग, सीताराम, ग्राम गुलाई की कारली बाई, मदन, महेश, ग्राम चाकरा के पवन, लीलाबाई, लाड़की बाई, ग्राम झिरपा की श्रीमती मगराम बाई, राजेश, शांतिलाल, रिनू बाई, कपली बाई, फुकई बाई, सिकरी बाई, मांत्रू बाई, राजू एवं पतिराम शामिल है। इसके अलावा कु. दुर्गावती उइके एवं कु. अश्मिता रामरतन को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी

शिविर में उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने कृषि विभाग संबंधी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान के तहत किसानों के खाते में हर साल 10 हजार रूपये सरकार जमा करा रही है। इसके अलावा फसल बीमा योजना से भी प्रदेश के लाखों किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने किसानों से जैविक खेती अपनाने की अपील की और कहा कि जैविक खेती अत्यंत कम लागत में की जा सकती है और इससे बहुत फायदा होता है। उन्होंने बताया कि रसायनिक खेती से भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है, इसलिए जैविक खेती ही अपनाना चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने व बार-बार हाथ धोने की अपील की और कहा कि टीकाकरण अभियान अब शुरू हो गया है। पहले चरण में सरकारी कर्मचारियों तथा फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण हो रहा है। अगले दिनों में वृद्धजनों व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगो का भी टीकाकरण होगा। उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से उद्यानिकी फसले लगाने की अपील करते हुए कहा कि बहुत कम क्षेत्र में फल व सब्जी उत्पादन उद्यानिकी फसल लगाकर बहुत अधिक आय प्राप्त की जा सकती है।

राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु कलाकृतियां 30 अप्रैल तक आमंत्रित

 राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु कलाकृतियां 30 अप्रैल तक आमंत्रित

खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - संत रविदास म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रदेश में निवासरत, निगम में पंजीकृत और भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय में पंजीकृत शिल्पियों से वर्ष 2021-22 के राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिये कलाकृतियां आमंत्रित की गई है। इस योजना में अभिरूचि रखने वाले शिल्पी आगामी 30 अप्रैल तक सादे कागज पर निगम कार्यालय सामान्य सुविधा केंद्र सौंसर में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

      संत रविदास म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड ने बताया कि राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपये और 3 शिल्पियों को 15 हजार रूपये प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में दिये जाते हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत करते समय सहमति पत्र में शिल्प और कलाकृति का नाम उल्लेख करना आवश्यक है। पुरस्कृत शिल्पियों को देश, विदेश में निगम द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों और शिल्पियों के कौशल उन्नयन के लिये विशिष्ट प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जायेगी।


‘‘अपराजिता‘‘ कार्यक्रम के तहत बेटियों को सिखायेंगे आत्मरक्षा के तरीके

 ‘‘अपराजिता‘‘ कार्यक्रम के तहत बेटियों को सिखायेंगे आत्मरक्षा के तरीके
महिला दिवस से जूड़ो, कराटे, मार्शल आर्ट एवं ताईक्वांडों की ट्रेनिंग शुरू होगी

खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - महिला-बाल विकास विभाग द्वारा बलिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माशर्ल आर्ट्स का प्रशिक्षण ‘‘अपराजिता‘‘ प्रारम्भ किया जा रहा है। संचालक, महिला-बाल विकास श्रीमती स्वाती मीणा नायक ने बताया कि 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश के 311 विकास खण्डों में उत्कृष्ट विद्यालय और चयनित शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए 15 से 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। इसमे आत्म-रक्षा वाली खेल गतिविधियाँ जूड़ो, कराटे एवं ताईक्वांडों का विशेष प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से दिया जायेगा।

संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य न सिर्फ बालिकाओं को आत्म-रक्षा के तरीके सीखाना है, बल्कि इस क्षेत्र में रूचि रखने वाली बालिकाओं का टेलेंट सर्च भी हो सकेगा। प्रशिक्षण के समापन पर सभी विकास खण्डों में प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी और प्रत्येक विकासखण्ड से प्रथम दस प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन भी किया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारियों को जिला खेल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण में बालिकाओं की उपस्थिति एवं स्क्रीनिंग किये जाने के निर्देश दिए हैं।

2 मार्च को ’’हेलो आषा’’ फोन इन कार्यक्रम क्षय रोग पर केंद्रित होगा

 2 मार्च को ’’हेलो आषा’’ फोन इन कार्यक्रम क्षय रोग पर केंद्रित होगा

खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम पर ’’हेलो आशा’’ फोन इन कार्यक्रम  2 मार्च  को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा। कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता आकाषवाणी के फोन नं. 0755-2660902, 2660903 पर सवाल पूछ सकते है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने निर्देष दिये कि सभी आशायें, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनें तथा गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिए प्रेरित करें।

सरकारी खर्चे पर हुआ ऑपरेशन, तो बालक अरहम बोलने व सुनने लगा

  खुशियों की दास्ताँ

सरकारी खर्चे पर हुआ ऑपरेशन, तो बालक अरहम बोलने व सुनने लगा

खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - शेख इमरान अपने बेटे अरहम की बीमारी से परेषान थे बचपन से उनके बेटा न बोल सकता था और न ही सुन सकता था। खण्डवा के वार्ड नं. 32 सिंघाड तलाई निवासी इमरान एक दिन अपने घर के पास स्थित आंगनवाडी केन्द्र में अपने बेटे को लेकर गये जहां पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से उसकी बीमारी के बारे बताया कि उनका बेटा 4 साल का हो गया, लेकिन वह न सुन पता और न ही बोल पाता है। इस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने उसे बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चे के उपचार करवाने की व्यवस्था है। कुछ दिन में आरबीएसके टीम के द्वारा बच्चे के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। टीम द्वारा बच्चे को विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। 

जिला अस्पताल खण्डवा में नाक कान गला विषेषज्ञ द्वारा जांच की गई और बताया गया कि ऑपरेषन किया जाना है। इमरान के बेटे अरहम का प्रकरण आर.बी.एस.के प्रभारी श्री महेष पवार ने तैयार कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया तो उन्होंने हाथांे हाथ उसे स्वीकृत कर दिया। कुछ ही दिनों में शेख अरहम का काक्लियर इम्पलाट ऑपरेशन की स्वीकृति मिल गई और श्री अरविन्दो हास्पिटल, इन्दौर के चिकित्सकों ने अरहम का सफल आपरेषन कर दिया। अब अरहम बोल भी सकता है और सुन भी सकता है। इससे इमरान के परिवार मे खुशी का माहौल है। परिवारजनों का कहना है कि यदि समय पर सरकारी मदद न मिलती, तो वे इतना महंगा ऑपरेशन कभी नही करा पाते और अपने बच्चे की आवाज सुनने को ही तरस जाते। 

मार्च में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान में बनेंगे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड

 मार्च में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान में बनेंगे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड

खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री मोहम्मद सुलेमान ने कहा है कि मार्च माह में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के पात्र हितग्राहियों की पहचान कर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उनके निःशुल्क कार्ड बनाए जाएंगे। ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ माह में इस कार्य को अभियान के तौर पर लिया गया। श्री सुलेमान ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर अभियान की गतिविधियों को गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला विधिक प्राधिकरण के अधिकारियों की अभियान में भूमिका सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला भी अभियान में भागीदार बनेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 13 मार्च को कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में करेंगे समीक्षा

 मुख्यमंत्री श्री चौहान 13 मार्च को कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में करेंगे समीक्षा

खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अब 13 मार्च को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित कलेक्टर्स व कमिश्नर्स कान्फ्रेंस में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह कान्फ्रेंस प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान आंगनवाडि़यों में पोषण आहार वितरण, कुपोषण से मुक्ति अभियान, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था, कानून व्यवस्था, कोविड टीकाकरण, गेहूं उपार्जन व शासकीय भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करेंगे। 

दिनांक 26 फरवरी, 2021 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.........